Thursday, January 16, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादकांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने रैफर मुक्त फरीदाबाद धरने को दिया समर्थन

कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने रैफर मुक्त फरीदाबाद धरने को दिया समर्थन

  • रेफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर आटो रैली निकालकर उपायुक्त को देंगे ज्ञापन

तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। रेफर मुक्त फरीदाबाद का धरना आज 17 वें दिन में प्रवेश कर गया। इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर सेवा वाहन के संचालक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल को समर्थन दिया। इस मौके पर कांग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि लाखों की आबादी वाला औद्योगिक शहर होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं की बेहद कमी है। रोजाना सडक़ दुर्घटना सहित अन्य औद्योगिक घटनाओं में घायल होने वाले लोगों को दिल्ली के सफदरजंग व एम्स अस्पताल में उपचार के लिए निर्भर होना पड़ता है। इसलिए प्रदेश की नायब सैनी सरकार ट्रामा सैन्टर, श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज में ओपीड़ी सेवाएं शुरू करें तथा सिविल अस्पताल को रेफर मुक्त करें जनता को राहत प्रदान करें।

धरनास्थल पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए धरनारत सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने कहा कि कल 20 दिसम्बर को सुबह 10 बजे धरनास्थल बीके चौक से सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय तक एक आटो रैली निकाली जाएगी तत्पश्चात जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्फत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर गौरव चौधरी के अलावा आरटीआई कार्यकर्ता वरुण श्योकंद, प्रवासी नेता संतोष यादव, युवा अनशनकारी अभिषेक गोस्वामी, राकेश उर्फ रक्कू, अजय सैनी, यशवंत मौर्य, अनिल नेताजी, अनीश पाल, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वासदेव भील अहेरिया, संजय पाल, पारसनाथ व्यास, राजेश अहलावत, चन्द्रमोहन, रामसागर शुक्ला, ओमकार लोधी, राजेश कुमार एडवोकेट, नरेश शर्मा, वीरेन्द्र मिश्रा, राहुल झा, योगेश कोहली, मनोज कोहली, केदारनाथ अग्रवाल, महेश हिन्दू, रामफल जांगड़ा, अवधेश कुमार ओझा, नरेश मेंहदीरत्ता, कमल सिंह तंवर, हेमलता शर्मा, दीपक शक्ति, परविन्दर राजपाल, नरेश वैष्णव, जसंवत पंवार, प्रीतपाल सिंह, संजय पाल, सविता बग्गा, संजय अरोड़ा, सोनू सलूजा के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »