तहलका जज्बा / दीपा राणा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री एवं कष्ट निवारण पलवल की चेयरमैन कुमारी आरती राव का आज पृथला में भाजपा नेता इंद्रवीर,जयवीर भड़ाना,राकेश एडवोकेट,हेतराम नेताजी,भूपराम मास्टर जी,मितरौल सरपंच अजीत,गोपालगढ़ सरपंच संजू,राजबीर देवराज,विक्रांत चौहान,राधेश्याम पंडित जी,जयपाल उदयसिंह, विख्यात निशानेबाज शांतनु ठाकुर,विख्यात निशानेबाज भूपेन्द्र चौहान, गीता,रीता,रेनू,रविता,सुशीला,महेन्द्र सिंह कालेज ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर मीनू तंवर,चेयरमैन अजय तंवर ने मिलकर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कुमारी आरती राव ने कहा कि भाजपा सरकार सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए कृतसंकल्प है। हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर अपनी तरक्की और खुशहाली के द्वार को खोला है। उन्होंने इंद्रवीर और भाजपा समर्थकों का भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर चंद्रवीर व जयवीर भड़ाना ने कहा कि आरती राव जी के द्वारा किए जा रहे कार्यो को हरियाणा की जनता पसंद कर रही है। जनता को आरती राव जी के रूप में ऐसी मंत्री मिली है जो हमेशा लोगों की भलाई और सुख दुख के बारे सोचती है और हरियाणा को आगे बढ़ता देखना चाहती है।