-पलवल को साफ और सुंदर बनाने में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कोर-कसर : गौरव गौतम
-जिले में जल्द लगवाई जाएंगी तिरंगा लाइटें
तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। प्रदेश सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले को स्वच्छता और सुंदरता के मामले में देश के अग्रणी जिलों में शामिल किया जाएगा। पलवल शहर में सौंदर्यीकरण को लेकर चौक-चौराहों सहित ओवरब्रिज पर वॉल पेंटिंग का कार्य चल रहा है। पलवल जिला को साफ और सुंदर बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। खेल मंत्री गौरव गौतम ने सोमवार को पलवल के बस स्टेंड से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ व अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद के सौजन्य से पलवल बस स्टेंड से शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में स्वयं मंत्री गौरव गौतम ने कचरे को एकत्रित कर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में डलवा कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
ओवरब्रिज को वॉल पेंटिंग के माध्यम से बनाया जा रहा सुंदर और आकर्षक
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल को साफ-सफाई को लेकर लगातार समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद के कर्मचारियों को भी सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए है। वहीं शहर से कूड़ा उठाने के लिए 80 रिक्शा, 10 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 2 जेसीबी नगर परिषद को उपलब्ध करवाई गई हैं। पलवल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर निरंतर कार्य किए जा रहे है। इसके अलावा पलवल के सौंदर्यीकरण को लेकर भी कार्य शुरू हो चुका है। इसकी शुरुआत आगरा चौक पर ओवरब्रिज पर महापुरुषों व ऐतिहासिक धरोहरों की चित्रकारी कर की जा रही है। शहर में बने ओवरब्रिज को वॉल पेंटिंग के माध्यम से सुंदर और आकर्षक बनाया जा रहा है। वहीं आने वाले दिनों पलवल के हर चौक-चौराहों पर वॉल पेंटिंग का कार्य करवाया जाएगा।
शहर की सुंदरता को चार-चांद लगा रहा क्लॉक टॉवर
मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल शहर में हमारा पलवल नाम से आकर्षक सैल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसके अलावा पलवल के सेक्टर-2 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक पर बनाया गया क्लॉक टॉवर शहर की सुंदरता को चार चांद लगा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में तिरंगा लाइट लगाने का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। इससे रात के समय तिरंगा लाइटें पलवल की सुंदरता और अधिक बढ़ाएंगी। वहीं शहर में मॉडर्न सड़कें भी बनाई जाएंगी। इसके अलावा पलवल को विकसित जिलों में शामिल करने में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को साफ-सफाई और स्वच्छता के मामले में आगे ले जाने के उद्देश्य से सफाई अभियान की शुरुआत की थी, जो देशभर में चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान सरकार में विकास कार्यों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

उपायुक्त ने आमजन से की अपील
इस अवसर पर जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले को साफ और स्वच्छ रखने के लिए आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सफाई अभियान तभी सफल हो सकता है जब इसमें सबका सहयोग हो। उन्होंने आमजन से आह्वान किया वे कूड़े को इधर-उधर न डालकर कूड़ेदान में ही डालें। इसके अलावा आमजन अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाने में अपना योगदान जरूर दें। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।