हिंदुस्तान तहलका/ संवाददाता
फरीदाबाद। फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आज पाली क्रेशर जोन में बसी झुग्गियों में जाकर ज़रूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचने के लिए ट्रैकसूट वितरित किए। एसोसिएशन के प्रधान संदीप गठवाल ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा इस तरह के पुनीत कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती रही है, छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने के लिए हमेशा उनकी संस्था किसी ना किसी रूप में मदद के लिए कदम बढ़ाती रहती है।
इस अवसर पर सेवा वाहन के जरिए लोगों कि मदद करने वाले समाजसेवी सतीश चौपड़ा ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने के कारण वहां सर्दी ज़्यादा रहती है व इस इलाके के शहर से कटा होने के कारण यहां अन्य लोग इनकी मदद करने के लिए नहीं पहुंच पाते है। इसलिए इन बच्चों को मदद की अति आवश्यकता थी। सतीश चौपड़ा ने बताया कि वो अपने घर परिवार से अलग रहकर अपने जीवन को लोगों की सेवा में अर्पित कर चुके है, वो सेवा वाहन के जरिए हमेशा जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का कार्य करते है।
इस अवसर पर संस्था में महासचिव सुभाष शर्मा, संरक्षक राजेश पूंजानी, उपाध्यक्ष शिव कुमार, सचिव जोगेंद्र शर्मा, ज्योति सिंह सहित समाजसेवी वंदना भारद्वाज भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।