तहलका जज्बा / विकास संडवा
तोशाम। कांग्रेस जन संदेश यात्रा को लेकर रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, किरण चौधरी व श्रुति चौधरी को तोशाम में पहुंचने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया। किरण चौधरी ने कांग्रेस जनसंदेश यात्रा का अभिवादन करने पर कहा कि मेरी माताओं-बहनों, भाईयों, युवाओं और बुजुर्गों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं कि आपने इतनी ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस यात्रा की शोभा बढ़ाई।
मैं तो सोचा था सिर्फ रोड शो होगा,आपने तो जन सैलाब कर दिया :किरण
किरण चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे तो पता ही नहीं था आप आप इतनी बड़ी जनसभा कर रहे हो मैं तो सोचा था तोशाम में सिर्फ रोड शो होगा,लेकिन आपने तो पूरा जन सैलाब कर दिखाया।
बीजेपी सरकार आने से पहले इन्होंने क्या-क्या वायदे किए थे: किरण चौधरी
किरण चौधरी ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा 10 साल हो गए हम सब दुखी हैं मेरी माताएं बहने दुखी है बीजेपी सरकार आने से पहले इन्होंने क्या-क्या वायदे किए थे, मैं तो हैरान हूं यह सरासर इतनी झूठ कैसे बोल सकते हैं।
बुजुर्गों की 5100 पेंशन वाली घोषणा हुई धराशाई : किरण
किरण चौधरी ने कहा जब हमारी कांग्रेस सरकार थी उसे टाइम सिलेंडर 400 रुपए का था लेकिन इस सरकार ने वही सिलेंडर 1100 रुपए तक पहुंचा दिया, बेरोजगार युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरी देने की गारंटी दी थी, वह गारंटी भी इस सरकार ने धराशाई कर दी है, जब चुनाव आता है उसे टाइम सिर्फ चपड़ासी की नौकरी निकलता है उसमें हमारे पढे लिखे युवाओं को चपरासी बना देता है। इस सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन 5100 देने की घोषणा की थी वो भी धराशाई हुई।
आपके दरबार पर आपका समर्थन मांगने आए : सुरजेवाला
यात्रा में तोशाम पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस संदेश यात्रा को लेकर किरण चौधरी, कुमारी शैलजा, श्रुति चौधरी और मैं कांग्रेस का तिरंगा लेकर पूरे हरियाणा में इस सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर आपके दरबार पर आपका समर्थन मांगने आए हैं। दिल्ली और हरियाणा में किस के नाम पर सत्ता हासिल की थी, उसी सरकार ने 700 किसानों को दिल्ली के घाट पर बुलाकर शहीद होने पर मजबूर कर दिया।
आपको जागना पड़ेगा 10 साल बीत गए: शैलजा
वही कांग्रेस जन संदेश यात्रा को लेकर तोशाम पहुंची कुमारी शैलजा ने कहा कि आज हम आपके बीच में आए हैं आपको आगाह करवाने के लिए और अब समय आ गया है, आपको जागना पड़ेगा 10 साल बीत गए हैं। आज के दिन मुद्दा है हमारी बहनों को हमारे गरीब किसान को हमारे नौजवान को दलित पिछड़े वर्ग को उनको न्याय दिलाने को, कांग्रेस जन संदेश यात्रा को लेकर पहुंची।
तोशाम में इतना बड़ा जनशैला कर रहे आप : श्रुति चौधरी
पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने कहा कि हमें तो पता ही नहीं था कि आप तोशाम में इतना बड़ा जनशैला कर रहे हो आपने जो हमारा मान सम्मान किया। हम सदा आपके आभारी रहेंगे।
यह रहे उपस्थित
इस मौक़े पर हरिसिंह सांगवान, वाइस चेयरमैन सुनील भारीवाश, सुखबीर पंघाल, पूर्व जिला पार्षद भोलू, प्रवीन दहिया, संजय बिडीसी खानक, कोमल रानी, पूर्व जिला पार्षद रेणू बाला, जेपी ठेकेदार पटौदी, रमेश पंघाल, मंदीप काटिया, सुनील डाडम, वजीर डाडम, सुभाष गोलागढ़, ओमपाल तिबड़ी वाला,अजय पंघाल, रोबीन पंघाल, संदीप सरल, कृष्ण ख्यालिया, विकास संडवा, सिंटू ढाणीमाउ, अमित बापोड़ा, प्रवीण संडवा, जगदीप पटौदी, संदीप पटौदी, अक्षय भारीवाश, पवन जागड़ा संडवा आदि मौजूद थे।