– डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
– कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र लिया भाग
तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। इताशा सोसाइटी पलवल द्वारा गुरुवार को डिजिटल साक्षरता एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जिस तरह से इंटरनेट, मोबाइल तथा आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से लोगों को जानकारी और सेवाओं का लाभ मिल रहा है. उसी तरह अगर आप इसका प्रयोग सही से नहीं करते हैं, तो इसका नुकसान भी हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराध बढ़ गए हैं इसलिए पहले दक्षता हासिल करें, फिर आधुनिक तकनीकी उपकरण का उपयोग ठीक से करे। इस कार्यक्रम में 100 से ज़्यादा विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, जनौली गल्र्स स्कूल के प्रिंसीपल संपत सिंह, इताशा सोसाइटी से पारुल महेरा चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर, सुमित प्रोजेक्ट हेड, ज्योति प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, पूजा कैरियर गाइड, कमल और मंगल राम आदि उपस्थित रहे।