-पंप ऑपरेटर का आईटीआई फरीदाबाद में तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत पंप ऑपरेटर को स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग डिपार्टमेंट हरियाणा द्वारा नल जल मित्र स्कीम के तहत फरीदाबाद आईटीआई में तीन महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह बहुउद्देश्यीय प्रशिक्षण नल जल मित्र की कार्यकुशलता बढ़ाने में कारगर साबित होगा। इस मौके पर सभी ऑपरेटरों को जानकारी देते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि आज राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में शुरू किया गया यह प्रशिक्षण अगले तीन महीने जारी रहेगा। उन्होने बताया कि पंप आपरेटर को अब बहुउद्वेश्यकर्मी के रूप में तैयार किया जा रहा है। यानी पंप आपरेटर जिस गांव में तैनात है वहा पानी सप्लाई संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या आने पर ये ऑपरेटर तकनीकी समस्या का समाधान करके खुद ही पानी की सप्लाई को बहाल कर सकेंगें। उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई के लिए प्रमुख तौर पर यह जिम्मेदारी पंप आपरेटर की ही होती है। सप्लाई के दौरान कई बार उस समय समस्या आ जाती है जब प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन या वेल्डर की जरूरत महसूस होती है और समय पर कर्मचारी नहीं मिल पाने के कारण सप्लाई कई घंटे तक प्रभावित होती है। इस समस्या के समाधान के लिए नल जल मित्र मिशन के तहत योजना तैयार की गई है। इसी क्रम में जिले के पंप आपरेटरों को बहुउद्वेश्यकर्मी की ट्रेनिंग दी जा रही है। प्रथम बैच में 30 ऑपरेटरों को शामिल किया गया है जिनका प्रशिक्षण कार्य आईटीआई ट्रेनर नरेश जी द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर प्रथम चरण में ट्रेनिंग लेने वाले 30 ऑपरेटर उपस्थित रहे।