तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। किसान संघर्ष समिति नहरपार फरीदाबाद के पदाधिकारी किसानों की मुआवजा संबंधित मांगों को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद के प्रशासक साहिल गुप्ता से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री हरियाणा सरकार के कहने पर प्रशासक महोदय ने किसानों को आज 11:00 बजे मीटिंग के लिया बुलाया था उनके पास डबल चार्ज होने के कारण वे आज ए.डी.सी. कार्यालय में बैठे थे। किसानों का प्रतिनिधिमंडल वहां पर जाकर उनको मिला। उन्होंने किसानों की बात सुनकर उनको भूमि अर्जन अधिकारी विजेंद्र सिंह राणा के पास भेज दिया। फिर किसानों ने भूमि अर्जन अधिकारी के साथ मीटिंग की। समिति के प्रधान जगबीर सिंह व महासचिव सत्यपाल नरवत ने किसानों का बकाया मुआवजा, बकाया ब्याज व प्रतिवर्ष मिलने वाली रॉयल्टी जो 4 वर्षों से नहीं मिली तथा अन्य मांगों के लिए के बारे में भूमि अर्जन अधिकारी को विस्तार से बताया। लेकिन आज वैकल्पिक अवकाश होने के कारण कुछ स्टाफ छुट्टी पर था तो कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। अब भूमि अर्जन अधिकारी ने एक सप्ताह का समय किसानों से लेकर 2 जनवरी 2025 को 12:00 बजे किसानों को मीटिंग के लिए बुलाया है। मीटिंग में राजकुमार आर्य, भूप सिंह, लीलू चंदीला, चंद्र सिंह, प्रकाश नरवत, किरण पाल, हरपाल यादव, परमानंद, धर्मपाल एडवोकेट, चंद्र एडवोकेट धीरज, सुनील गौड़, हरिश्चंद्र, त्रिलोक, धर्मपाल वकील आदि सम्मिलित हुए।