तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। धर्म रक्षा संघ की एक संगोष्ठी महामंडलेश्वर स्वामी कृष्णानंद महाराज की अध्यक्षता में श्री भागवत मंदिरम गोपालखार वृंदावन में आयोजित की गई। जिसमें मथुरा के शाहपुर स्थित बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह पर बनी हुई मजार को हटाने के विषय में जिला प्रशासन को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह के ऊपर बनी मजार एक कलंक की तरह विद्यमान है जिसे योगी सरकार और जिला प्रशासन को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए। महंत अतुल कृष्ण दास महाराज ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के गर्भगृह पर अभी तक मजार न हटने से साधु संतों एवं सनातनियों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है इससे पहले कि स्थिति में बदतर हो प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज ने कहा कि हमारे आराध्य के गर्भ ग्रह पर मजार साधु संत और हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश महाराज ने कहा कि हिंदू मंदिर के गर्भगृह पर मजार का कोई औचित्य नहीं है यदि प्रशासन एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई नहीं करता है तो हम कानूनी प्रक्रिया के द्वारा मजार को हटाकर ही रहेंगे। संगोष्ठी में श्रीदास प्रजापति, विनीत द्विवेदी, अमरेश पुंडीर, मुकेश दुबे, आयुष नारायण, पं.आशीष शर्मा, शिवम शर्मा, अमित शास्त्री, गिरधारी मिश्र, वेद तिवारी, अर्जुन शर्मा आदि उपस्थित थे।