तहलका जज्बा / ब्यूरो
संभल। उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिजली विभाग की टीम ने गुरुवार (19 दिसंबर) को संभल हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद के घर पर छापा मारा है। फोर्स के साथ पहुंची टीम ने एक घंटे तक जांच की। इसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ संतोष त्रिपाठी ने जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट पुलिस स्टेशन में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करवाई। जांच में सांसद के घर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली है। दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन हैं। सांसद के पिता ममलुकुर्रहमान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं वर्क के पिता पर जांच करने के पहुंचे अधिकारियों को धमकाने का आरोप लगा है। इस मामले में उनके पिता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
बिजली विभाग के अधिकारी का कहना
अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक, सांसद बर्क के घर पर 2-2 किलोवाट के दो कनेक्शन थे। एक सांसद जियाउर्रहमान के नाम से और दूसरा उसके दादा जी के नाम से था। पिछले 6 महीने से जीरो यूनिट खपत आ रही थी। इसके बाद हमने स्मार्ट मीटर लगाया। उसी टेट्रम में गुरुवार सुबह सांसद के घर पर चेकिंग की गई। जांच में बर्क के घर पर 16 किलोवाट बिजली की खपत मिली। एमआरआई (लैब में मीटर की जांच) रिपोर्ट में दोनों पुराने मीटरों में छेड़छाड़ करके बिजली चोरी की बात सामने आई। इसके बाद बिजली चोरी की धारा-135 के तहत सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
एसी, कूलर समेत तमाम बिजली के उपकरण के बावजूद रीडिंग जीरो कैसे
संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा ने कहा कि जब उनकी टीम सांसद के घर जांच के लिए पहुंची तो पहले वो घर का ताला ही नहीं खोल रहे थे। इस दौरान दो जेई और उनके परिवार को देख लेने की धमकी दी गई। उन्हें कहा गया कि जब उनकी (सपा) सरकार आएगी तो वो उन्हें देख लिया जाएगा। इस मामले भी सांसद के पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि सपा सांसद के घर का बिल जीरो आने की भी जांच होगी कि घर पर एसी, कूलर समेत तमाम बिजली के उपकरण होने के बावजूद उनके मीटर की रीडिंग जीरो कैसे आई। उनके घर में आगे और पीछे की ओर एक-एक मीटर लगा मिला है, ये दोनों मीटर दो-दो किलोवाट के हैं जबकि उनके घर बिजली का लोड 16 किलोवाट का पाया गया है। जांच में दोनों मीटर के साथ छेड़छाड़ होने की बात सामने आई है।
जुर्माने से लेकर तीन साल तक की हो सकती सजा
सपा सांसद के घर में बिजली का लोड दो किलोवाट से काफी ज्यादा है। यहां सिर्फ दो-दो किलोवाट के मीटर लगे हैं जबकि जरूरत 8-9 किलोवाट के मीटर की है। इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि बिजली चोरी मामले में जुर्माने से लेकर तीन साल तक की सजा दी जा सकती है। इससे पहले सपा सांसद के खिलाफ संभल में दंगा भड़काने के आरोप में भी एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।