-सभी संस्थानों में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
तहलका जज्बा / संवाददाता
फ़रीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी अध्यापकों ने मतदाता शपथ ली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि 25 जनवरी 2011 प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस महत्त्वपूर्ण दिवस का आयोजन सभी भारतवासियों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और साथ ही यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना आवश्यक है। 26 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग ने कार्य करना प्रारंभ किया था। चुनाव आयोग के 61 वें स्थापना दिवस पर मतदाता दिवस प्रारंभ किया गया थी। विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य आयोजित की गई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि आप ने अपने मित्रों, संबंधियों और पारिवारिक सदस्यों को भी जागरूक करना है। प्राचार्य मनचंदा ने प्राध्यापिका गीता, भावना, ममता, निखिल, रविंद्र रोहिल्ला, संजीव सहित सभी स्टाफ सदस्यों का प्रतिभागिता के लिए आभार व्यक्त किया।