तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा उस समय होने से टल गया। जब एक महिला रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे से होकर प्लेटफार्म की ओर जा रही थी। अचानक से मालगाड़ी चल दी। यह दृश्य जब यात्रियों ने देखा तो उन्होंने शोर मचाया और महिला को नीचे लेट जाने को कहा जिसके बाद महिला रेलवे ट्रैक पर ही नीचे लेट गई और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई।
हालांकि यह घटना सोमवार की बताई गई है जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही रेलवे विभाग के कर्मचारी वेंडर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी को रुकवा कर महिला को सकुशल बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि महिला को कोई भी चोट व खरोंच नहीं आई है। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के नीचे से महिला निकलने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर गायब हो गई लेकिन किसी को यह तक नहीं पता चला कि यह महिला कहां की रहने वाली थी और कहां जा रही थी। लेकिन इस घटना को देख एक बार तो सभी की सांस मानो जैसे थम गई हो। वहीं यात्रियों के द्वारा रेलवे विभाग की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े किए लोगों का कहना था कि इस तरीके से ट्रेन के नीचे से निकल रही महिला किसी भी सुरक्षा अधिकारी को क्यों नहीं दिखाई दी जबकि रेलवे विभाग सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करता है लेकिन इस घटना को देखते हुए सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।