तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस ने फर्जी मार्कशीट और शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम (60) लखनऊ का रहने वाला है। इसके अलावा अन्य चार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेश चंद्र, ऋषि, मुकेश और रामप्रकाश के तौर पर हुई। गिरोह का एक सदस्य विक्रम सिंह फरार है जिसे पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट, टीसी, शैक्षिक प्रमाण पत्र और इन्हें बनाने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए है।
पुलिस का कहना है कि यह गैंग अलग-अलग राज्यों के शिक्षा बोर्ड और विश्वविद्यालयों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। गैंग के सदस्य मोटी रकम लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। प्रति दस्तावेज के लिए 5 हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक लेते थे। गैंग ने मथुरा के बजरंग धर्मकांटा के पास एक मकान किराए पर ले रखा था, जहां पूरे फर्जीवाड़े का काम किया जा रहा था।
इस मामले पर एसएसपी मथुरा शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगेराम यह काम लखनऊ में कर रहा था। वहां पुलिस कार्रवाई के बाद वह मथुरा आकर यह काम करने लगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार सदस्य की तलाश जारी है।
मथुरा पुलिस ने किया फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़, सरगना समेत पांच गिरफ्तार
RELATED ARTICLES