-फरियादी कर रहा पारिवारिक विवाद में न्याय की मांग
-पिता को समझाने का प्रयास कर रहा प्रशासन
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर एक फरियादी ने आत्मदाह का प्रयास किया। फरियादी पिता द्वारा संपत्ति न देने से नाराज था। फरियादी ने प्रशासनिक अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की। इस मामले में जिलाधिकारी ने कहा पिता को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।
मांट थाना क्षेत्र के नसीटी गांव का रहने वाला देवेंद्र भारद्वाज मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा। जहां उसने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। देवेंद्र के पेट्रोल डालते देख वहां मौजूद पुलिस कर्मी उसको पकड़ने के लिए दौड़ पड़े और आत्मदाह करने से पहले ही उसे पकड़ लिया।
बताया जा रहा हैं कि देवेंद्र की गांव में पैतृक संपत्ति है। चार भाइयों में से एक देवेंद्र उस संपत्ति में से हिस्सा चाहता है। लेकिन देवेंद्र के पिता ने तीन भाइयों को संपत्ति दे दी। जबकि देवेंद्र को संपत्ति नहीं दी। पिता द्वारा संपत्ति न देने से आहत हुए देवेंद्र ने इसकी शिकायत एसडीएम मांट से की। लेकिन समस्या का निस्तारण न होने से वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गया और वहां घूमता रहा। इसके कुछ देर बाद उसने अपने साथ लाए बैग में से पेट्रोल की बोतल निकाली और अपने ऊपर डालना शुरू कर दिया। देवेंद्र के द्वारा पेट्रोल डालते देख वहां मौजूद पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़ पड़े। देवेंद्र आत्मदाह करता उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया। देवेंद्र की शिकायत पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उसको आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि देवेंद्र पहले भी शिकायत कर चुका है। उसके पिता से भी बात की गई लेकिन कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से पिता उसे संपत्ति नहीं देना चाहता। किंतु एक बार फिर पिता से बात की जाएगी उनको समझाने का प्रयास किया जाएगा।