तहलका जज्बा / विनोद गुप्ता
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय की केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) यूनिट के नवनिर्मित परेड ग्राउंड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीआईएसएफ की भूमिका को रेखांकित करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि यह बल देश के महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है और किसी भी सुरक्षा खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है।
मुख्य सचिव ने सीआईएसएफ कर्मियों के अटूट समर्पण और सेवा की सराहना करते हुए कहा कि नया परेड ग्राउंड उनके प्रशिक्षण और अभ्यास को और अधिक प्रभावी बनाएगा। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ मेट्रो स्टेशनों, हवाई अड्डों, जेलों, परमाणु संयंत्रों और यहां तक कि संसद की सुरक्षा जैसे विभिन्न स्थानों पर तैनात है। नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
गृह मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान सीआईएसएफ सहित विभिन्न सुरक्षा बलों के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि सीआईएसएफ कर्मियों को चुनौतीपूर्ण माहौल में काम करना पड़ता है, क्योंकि खतरा किसी भी समय आ सकता है और उनके पास प्रतिक्रिया के लिए बहुत ही कम समय होता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक शक्ति और मानसिक चुस्ती, दोनों ही उनकी तैयारी के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्हें हर समय किसी भी खतरे या हमले से निपटने के लिए सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं में सीआईएसएफ में भर्ती होने के बढ़ते रुझान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह बल की प्रतिष्ठा का प्रमाण है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार सी.आई.एस.एफ. को पूरा सहयोग देगी और उनके प्रशिक्षण ढांचे को उन्नत करने में हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

मुख्य सचिव ने सीआईएसएफ की टुकड़ी से लिया गार्ड ऑफ ऑनर
इससे पहले, मुख्य सचिव ने सीआईएसएफ की टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर लिया और एक पौधा भी लगाया। उद्घाटन के बाद, बल के जवानों ने रिफ्लेक्स शूटिंग और आंखों पर पट्टी बांधकर हथियारों को अलग करने और जोड़ने का प्रदर्शन कर अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। सीआईएसएफ यूनिट, पंजाब एवं हरियाणा सिविल सचिवालय के वरिष्ठ कमांडेंट योगेश प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए मुख्य सचिव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि नए परेड ग्राउंड का उपयोग विभिन्न मॉक ड्रिल और प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कि सीआईएसएफ कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के विकास में हरियाणा सरकार के निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जवानों की तैयारी, मनोबल और परिचालन दक्षता को बढ़ाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।
इस अवसर पर हरियाणा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ अनिल कुमार दहिया, सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।