Thursday, January 16, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादराज्य सरकार की टीम ने जिला में स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण

राज्य सरकार की टीम ने जिला में स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण

-गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का गहनता से लिया जायजा
-स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं के बारे में मरीजों से ली जानकारी

तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। सिविल सर्जन डा.जयभगवान जाटान ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पलवल में गुरुवार को राज्य सरकार की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया, जिसमें अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं का मुआयना किया। टीम ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत चल रहे सभी कार्यक्रमों का गहनता से निरीक्षण किया व मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री मातृ सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए मरीजों से भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।
सविल सर्जन डा. जय भगवान जाटान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की टीम ने जिला पलवल के नागरिक अस्पताल की सुविधाओं का अवलोकन करके उसकी प्रशंसा की तथा वहीं छोटी-मोटी कमियों को सुधारने की हिदायत भी दी। राज्य सरकार की टीम के दौरे से पलवल जिला की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की टीम के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुकरण करके जिला पलवल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »