तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ.मोनीषा लाम्बा ने कहा कि आयुष विभाग फरीदाबाद और हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला अस्पताल फरीदाबाद बीके आयुष विंग में संगोष्ठी व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सुजाता ने बतौर मुख्य अतिथि श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जितना अधिक प्रकृति के निकट रहेगा उतना ही अधिक स्वस्थ रहता है। हमे अपने जीवन में आहार में मोटे अनाज को शामिल करना चाहिए। रोगों के होने पर शरीर व मन को विश्राम की आवश्यकता होती है। जिसे हमे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। और पूरी तरह स्वस्थ होने तक अच्छा आहार और विश्राम करना चाहिए। शिविरों में 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया व इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
RELATED ARTICLES