तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। सेक्टर-12 कोर्ट परिसर लायर्स चैंबर में संयुक्त आयुक्त नगर निगम, सुमित कुमार, ओल्ड फरीदाबाद दलबल के साथ जेसीबी लेकर लायर्स चैम्बर्स के पास बनी कैंटीन के पास चाय, जूस, के स्टॉल व खाने की दुकानों को तोडने के लिए पहुँच गये। उन्होंने बिना जिला बार ऐसोसिएशन को सूचना दिए सब को क्षतिग्रस्त कर दिया। जब इसकी सूचना बार ऐसोसिएशन के प्रधान जोगिन्द्र सिंह नरवत व महासचिव पवन पाराशर को मिली। तो उन्होंने मौके पर पहुँच कर तोड़ने का विरोध किया। तो सुमित कुमार संयुक्त आयुक्त ने अपना रूतवा दिखाते हुए जेसीबी को नहीं रोका। इसी बात पर नोक-झोक होने लगी और मौका पर सैकड़ों अधिवक्ता एकत्रित हो गये। ज्यादा अधिवक्ताओं की तादाद देखकर प्रशासन मौके से जा चुका था। वकीलों ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया। बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि प्रशासन को तोड़फोड़ करने से पहले जिला बार ऐसोसिएशन को सूचना देनी चाहिए। कोर्ट परिसर में हजारो की तादाद में लोग अपने केस की पेरवी के लिए आते है। उन्हें सस्ते रेट पर खाना, चाय इन स्टॉल व ढाबो से मिलता है। सैकड़ों वकीलो ने एकत्रित होकर इस घटना की सूचना डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज संदीप गर्ग को दी। उसके बाद वकील एकत्रित होकर कोर्ट परिसर वाले मुख्य गेट पर कुर्सी लेकर बैठ गये और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी को देख एसीपी सेन्ट्रल राजीव कुमार वकीलों से मिले। वकीलों ने कहा कि जब तक प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी आकर खेद प्रकट नहीं करता तब तक कोई बात नहीं होगी।
वकील और प्रशासन की बीच झड़प, मध्यस्थता के बीच हुआ समझौता
RELATED ARTICLES