Monday, February 10, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी के रन फॉर राम में 5 किलोमीटर दौड़े 3 हजार लोग

वाराणसी के रन फॉर राम में 5 किलोमीटर दौड़े 3 हजार लोग

बाबा विश्वनाथ धाम में होगा पुरस्कार समारोह

तहलका जज्बा / ब्यूरो
वाराणसी। क्रीड़ा भारती वाराणसी इकाई द्वारा रविवार की सुबह रन फॉर राम का आयोजन किया गया। इस 5 किलोमीटर लम्बी दौड़ में वाराणसी सहित आस-पास के जिलों के 3 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। इसमें कई स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल थे। सुबह 6 बजे शास्त्री घाट से शुरू हुई यह दौड़ वापस शास्त्री घाट पर समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रिंस यादव ने जीता। महिला वर्ग में वाराणसी की वंदना ने प्रथम स्थान हासिल किया।

3 हजार ने लगाई 5 किलोमीटर की रेस
अयोध्या में रन फॉर राम के बाद काशी में इसका सफल आयोजन किया गया। सुबह 6 बजे वाराणसी के शास्त्री घाट से शुरू हुई दौड़ में युअवाओं की संख्या अधिक थी। दौड़ शास्त्री घाट से शुरू होकर जे पी मेहता कालेज, सनबीम स्कूल वरुणा, सेंट्रल जेल रोड, चुंगी तिराहा, संत अतुलानंद स्कूल गिलट बाजार, सदर तहसील,भोजूवीर, अर्दली बाजार, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी चौराहा, एसबीआई भवन होते हुए वापस समाप्त हुई। इस 5 किलोमीटर के रन फॉर राम में 3 हजार लोगों ने हिस्सा लिया।

काशी विश्वनाथ के प्रांगण में होगा पुरस्कार वितरण
रन फॉर राम के आयोजन अध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया- सुबह 6 बजे शुरू हुई इस दौड़ में प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिला और चारों तरफ जय श्रीराम का जयघोष गूंज उठा। इस रन में शामिल युवाओं का जोश देखते बनता था। उन्होंने कहा- इस रेस का मुख्य उद्देश्य समाज में समानता का भाव जागृत करना था। इसीलिए इस दौड़ में यू पी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल के 14 वर्ष के ऊपर के बच्चों से लेकर समाज के हर वर्ग के ने शिरकत की। इस दौड़ के विजेताओं को शाम में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आयोजित भनज संध्या में सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें उन्होंने बताया कि रन में प्रथम 10 -10 महिला पुरुष एथलीट को 11100, द्वितीय को 9100, तृतीय को 8100 के क्रम दसवें स्थान तक 1100 की नगद धनराशि दी जाएगी। प्रथम 101 खिलाड़ियों गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रथम 700 पंजीकृत एथलीटो को टी शर्ट और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »