तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
वृंदावन। कोतवाली वृंदावन इलाके में मंगलवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद में हुई फायरिंग से हड़कम्प मच गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे किशोर को गोली लग गई। किशोर को गोली लगते ही झगड़ा कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। घायल किशोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
क्या है पूरा मामला
यह वारदात वृंदावन कोतवाली इलाके के गौरा नगर स्थित उल्लू बाग की है। जहां नाले के पास युवकों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था। इसी बीच फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग के दौरान ही पास में रहने वाला फैजल (12 ) दुकान से दूध लेकर घर जा रहा था। युवकों के बीच हो रही फायरिंग में राहगीर बच्चा घायल हो गया। फैजल को गोली लगते ही झगड़ा कर रहे युवक मौके से फरार हो गए। वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने फैजल की गोली लगने से घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन फैजल को गंभीर अवस्था में लेकर अस्पताल के लिए निकल गए। फैजल के पेट में गोली लगी है। घायल बच्चे फैजल का मथुरा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गोली मारने वाले युवकों की नहीं है परिजनों को जानकारी
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से गोली चलाने वाले युवकों के बारे में जानकारी की। लेकिन, किसी ने भी युवकों के बारे में जानकारी नहीं दी। पुलिस फैजल के घर पहुंची, जहां परिजन भी गोली मारने वाले युवकों के बारे में नहीं बता सके।

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ.अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपी युवकों की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।