Thursday, January 16, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणासमाज को आगे लेकर जाने में युवाओं की अहम भूमिका: गौरव गौतम

समाज को आगे लेकर जाने में युवाओं की अहम भूमिका: गौरव गौतम

-ऊर्जा और नवोन्मेष के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है युवा वर्ग
-राज्यमंत्री गौरव गौतम ने किया प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान

तहलका जज्बा / संवाददाता
पलवल। देश-प्रदेश और समाज को आगे लेकर जाने में युवाओं की अहम भूमिका है। युवा अपने विचारों से हर क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। वे जिस विचार की ओर अग्रसर होते हैं, समाज उससे प्रभावित होता है। आज दुनिया में सर्वाधिक मांग युवाओं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को आगे लेकर जाने के लिए उन्हें बेहतर व्यवस्था और संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। यह बात प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।

राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवाओं को आगे बढ़ाने के दृष्टिगत बेहतरीन योजनाएं बनाकर अमल में लाई जा रही है। वे स्वयं भी युवाओं के विकास के लिए अपने विभाग के  उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के युवाओं को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रेरणादायी नेतृत्व में युवा वर्ग ऊर्जा और नवोन्मेष के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह प्रेरणा युवाओं को अपने कौशल और प्रतिभा का उपयोग कर सकने के लिए प्रेरित कर रही है, जिससे समाज और अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति और कामयाबी के लिए युवा बेहद अहम होते हैं। युवाओं को देश को आगे लेकर जाना है। अपनी शक्ति, सामर्थ्य और साहस से देश को परम वैभव तक पहुंचाने का दायित्व युवाओं को उठाना होगा। समाज में युवाओं की भूमिका की आवश्यकता है जिससे वे उचित ज्ञान और सही दृष्टिकोण के साथ प्रौद्योगिकी, विज्ञान, चिकित्सा, खेल और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। यह न केवल उन्हें व्यक्तिगत रूप से और पेशेवर रूप से विकसित करेगा बल्कि पूरे राष्ट्र के विकास और प्रगति के लिए भी योगदान देगा। वहीं उन्होंने प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए समाज से सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए जागरूकता लाने की दिशा में लगातार प्रयास करते रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »