Friday, December 6, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणासीएम ने की नरवाना में महर्षि वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख...

सीएम ने की नरवाना में महर्षि वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख देने की घोषणा

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 5 लाख नए आवास:सीएम

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
तहलका जज्बा / जींद। श्रीराम कथा की सबसे पहले रचना करने वाले आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती को हरियाणा में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में जिला जींद के एकलव्य स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नरवाना में महर्षि वाल्मीकि भवन के लिए 51 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने हिसार में छात्रवास बनाने के लिए भी मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए कहा कि इस समारोह में आकर उन्हें बड़ी खुशी व गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारा परम सौभाग्य है कि हम अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य एवं दिव्य मंदिर के निर्माण के साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि वेदों के ज्ञाता और ब्रह्म ज्ञानी थे। उन्होंने मानवता को शोषितों व पीड़ितों के प्रति करूणा व दया भाव रखने, त्याग करने, बड़ों का आदर व आज्ञा का पालन करने का पाठ पढ़ाया , वे ऋषियों के ऋषि और योगियों के योगी थे।

सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण के वर्गीकरण को किया लागू
श्री सैनी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी ने रामायण में एक आदर्श शासक के लिए जो मर्यादाएं निर्धारित की, उनका पालन करते हुए हमारी सरकार हरियाणा प्रदेश के हर नागरिक के कल्याण व उत्थान के लिए कार्य कर रही है। महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं, आदर्शों एवं सिद्धांतों के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने सबसे पहले वंचित व्यक्ति  के उत्थान का काम किया है। उन्होंने कहा कि अपने चुनावी संकल्प पत्र के वायदे को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने अनुसूचित जातियों के आरक्षण का दो वर्गों ‘वंचित अनुसूचित जाति’ और ‘अन्य अनुसूचित जाति’ में वर्गीकरण लागू किया है। सरकारी सेवाओं में सीधी भर्ती में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 20 प्रतिशत कोटे में से आधा अर्थात 10 प्रतिशत कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया है।


सीएम ने कहा कि आज डीएससी समाज के लोगों ने जो सम्मान दिया है, उस सम्मान को निरंतर बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर महाराष्ट्र की जनता का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने राम राज्य की कल्पना को साकार करने का एक और अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षा हमारे लिए जीवन जीने की ही प्रेरणा नहीं, बल्कि काम करने और जनता की सेवा करने के लिए भी प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष ने अपने कार्यकाल में जो कार्य किए थे, उसका परिणाम आज उनके सामने आया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हरियाणा सरकार लगातार नागरिकों के उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी।

राज्य सरकार महापुरुषों के विचारों का प्रचार करने के लिए प्रमुख शहरों में स्थापित करेगी समरसता विरासत केन्द्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी और अन्य संतों, महात्माओं और महापुरुषों के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार उनकी जयंतियां राज्य स्तर पर धूमधाम से मना रही है। इसके लिए सरकार ने संत-महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रसार योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत संत-महापुरुषों की जयंतियों को राज्य स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महर्षि वाल्मीकि जी, संत कबीर दास जी, संत रविदास जी और बाबा साहेब अम्बेडकर जी जैसे महापुरुषों के विचारों का प्रचार करने के लिए प्रमुख शहरों में समरसता विरासत केंद्र स्थापित करेगी।

सफाई कर्मचारियों के वेतन में की है बढ़ोतरी
श्री सैनी ने कहा कि सरकार ने सफाई कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया है। सफाई कर्मियों को उनकी ड्यूटी पर मृत्यु होने की स्थिति में 5 लाख रुपये और सीवरेज में काम करते समय मृत्यु होने की स्थिति में 10 लाख रुपये की बीमा राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 16-17 हजार से बढ़ाकर 26-27 हजार रुपये किया है। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई के ठेके, सफाई मित्रों और उनके समूहों को ही मिलें।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 5 लाख नए आवास
श्री सैनी ने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के लिए 5 लाख नए आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 250 गरीब परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिये गए हैं। शेष शहरों में प्लाट देने की योजना शीघ्र ही बनाई जाएगी।  इसी प्रकार, हर गरीब के सिर पर छत मुहैया करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिछले 10 वर्षों में 50 लाख नए मकान नए दिए हैं और 15 हजार मकानों की चाबी शीघ्र ही पात्र व्यक्तियों को सौंपी जाएगी। इतना ही नहीं मकान की मरम्मत के लिए भी डॉ बी आर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत 80 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

वंचितों की सेवा का संकल्प ही हमारा सच्चा सामाजिक न्याय
श्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर की वार्षिक आय सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये की है। पंचायती राज संस्थाओं और नगर पालिकाओं में बी.सी (बी) श्रेणी को भी 5-5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1 लाख गरीब परिवारों को बिजली के बिल से मुक्ति दिलवाने व सूर्य की ऊर्जा से घरों को जगमग करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की योजना चलाई है। इसके तहत गरीब परिवारों के घरों की छत पर 2 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम लगवाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें कोई राशि देनी नहीं पड़ती। एक लाख 10 हजार रुपये की लागत में से 80 हजार भारत सरकार और शेष राशि हरियाणा सरकार वहन करेगी। इसके अलावा, आयुष्मान भारत-चिरायु योजना में गरीब परिवारों का 5 लाख रुपये सालाना तक का इलाज मुफ्त की सुविधा दी जा रही है। इस 5 लाख रुपये की राशि को भी हमारी सरकार ने 10 लाख रुपये करने का निर्णय लिया है।

सीएम ने डीएससी समाज को उनका हक दिया : कृष्ण बेदी
सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 18 अक्टूबर को डीएससी समाज को आरक्षण देने का निर्णय लेकर इस समाज के बच्चों का भाग्य लिखने का काम किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि डीएससी समाज की यह लड़ाई संयुक्त पंजाब – हरियाणा के समय से चल रही थी, जिसे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार में पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के एक फैसले को लागू किया, यह डीएससी समाज का दुर्भाग्य था। उनकी सरकार ने एक्ट बनाने का काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा में कहते हैं कि उन्होंने आरक्षण देने का काम किया जबकि सच्चाई तो यह है कि उन्होंने हमेशा आरक्षण छीनने का काम किया। उन्होंने कहा कि डीएससी समाज ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

पारदर्शिता के आधार पर दी जा रही सरकारी नौकरियां :डॉ कृष्ण लाल
समारोह में विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शिता के आधार पर सरकारी नौकरियां देने का काम किया है। चुनाव से पहले 56 दिन के कार्यकाल में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं को लगभग 10,000 नौकरियां दी। पूर्व की सरकारों में जो नौकरियां करोड़ों रुपये में बिकती थी, उन नौकरियों को बिना पर्ची खर्ची के दिया है। आज गरीब परिवार के बच्चों का भी एचसीएस लगने का सपना पूरा हो रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि जींद में बड़े उद्योग लगाने के प्रयास किए जाएं ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलें।

अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिले, यही भाजपा की सोच है:  कपूर सिंह
विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि डीएससी समाज को हक देने का काम मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सोच है कि अंतिम व्यक्ति को हक मिले और उसका उत्थान हो। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने तो विधानसभा में गरीब लोगों के बीपीएल कार्ड बनाने का भी विरोध किया। गरीब के कल्याण का कार्य केवल हमारी सरकार ही कर रही है।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा, लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के अलावा कई सांसद एवं विधायकों के अतिरिक्त प्रदेश के कोने -कोने से हजारों लोग पहुंचे हुए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »