तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा पहुंचे। यहां हेलीपैड पर मंत्री, सांसद और विधायकों ने पैर छू कर उनका अभिनंदन किया। पूर्व निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर वेटरनरी यूनिवर्सिटी के हेलीपैड पर उतरा। यहां पार्टी के नेता, मंत्री विधायक और सांसद सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने मथुरा आगमन पर स्वागत किया।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह, सांसद तेजवीर सिंह, विधायक राजेश चौधरी, मेघ श्याम सिंह,योगेश नौहवार, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग सहित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुष्प भेंट करते हुए मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही मथुरा में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की। परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में 133 करोड की 08 परियोजनाओं को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान की। जिसमें कि राया इंटरचेंज पर भगवान श्रीकृष्ण की विशाल प्रतिमा भी शामिल है। बैठक में मथुरा में सर्किट हाउस बनाये जाने के संबंध में सीएम योगी ने निर्देश दिये कि सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा तथा उसका रख रखाव भी लोक निर्माण विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। इस बैठक में 8 विभागों के प्रमुख सचिव सहित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। परिषद का कार्यालय बनने के बाद यह दूसरी बोर्ड बैठक है। पिछले साल कार्यालय उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां छठवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी।
इन परियोजनाओं पर लगी मोहर
जनपद मथुरा में वृन्दावन में पूर्व में निर्मित टीएफसी विस्तार की परियोजना, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 3500 लाख, जनपद मथुरा में वृन्दावन में पर्यटक सुविधा केन्द्र के समीप मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 3800 लाख, जनपद मथुरा में यमुना नदी के विश्राम घाट से केसी घाट तक 6 चयनित स्थलों पर ऑफशोर / तटवर्ती सुविधाओं का विकास, जिसकी अनुमानित लागत रूपये 800 लाख, बरसाना में राधा बिहारी इंटर कॉलेज की भूमि पर टीएफसी का निर्माण कार्य पार्ट-2, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 2700 लाख, जनपद मथुरा में वृन्दावन स्थित यमुना नदी के दाँये किनारे पर अकूर घाट का निर्माण, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 760.98 लाख, जनपद मथुरा में चयनित पौराणिक वनों के स्थल पर 150 हेक्टेयर. क्षेत्र में ईको रेस्टोरेशन कार्य, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 600 लाख, जनपद मथुरा के ग्राम रॉकौली में ईको- रेस्टोरेशन हेतु फेंसिंग का कार्य, जिसकी अनुमानित लागत रुपये 200 लाख तथा जनपद मथुरा एवं वृंदावन के बीच प्रेक्षागृह / ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित परियोजना (मूल परियोजना रू0 3250.45 लाख परियोजना में वृद्धि धनराशि 1054..23 लाख), जिसकी अनुमानित लागत रुपये 4304.68 लाख है। बैठक में वर्ष 2024-25 की कार्य योजनायें पर्यटन निदेशालय को प्रेषित की जा चुकी हैं। बैठक में उक्त परियोजनायें परिषद के समक्ष अवलोकनार्थ एवं अनुमोदनार्थ प्रस्तुत की गई।

बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिये कि जनपद में समग्र विकास की व्यवस्था होनी चाहिए तथा एक अधिकारियों की टीम अयोध्या एवं काशी का भ्रमण करें और नये विकास के आयामों को विकसित करें। उन्होंने जनपद के विकास हेतु बेहतर रोड, रेल, रोप वे, वॉटर वे आदि की कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। जनपद में श्रद्धालुओं हेतु पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था तथा अच्छे होटल एवं रेस्टोरेंट होने चाहिए। पीपीटी मॉडल पर समाजसेवियों का सहयोग लेते हुए पौराणिक कुण्डों का जीर्णोद्धार कराना सुनिश्चित करें। यमुना जी के शुद्धिकरण पर कठोर कार्यवाही करें तथा नाले सीधे यमुना जी में न गिरें। नगर निगम एवं जिला पंचायत कार्यों के लोकार्पण शिला पट्टिका में मा० सांसद एवं विधायकों के नाम अंकित करें। आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी निस्तारण न करें, फर्जी निस्तारण करने वालों की जिम्मेदारी तय की जाए तथा सभी विभाग अपने अपने नोडल अधिकारी नामित करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि सुरक्षा हेतु पैदल गस्त, पीआरवी एवं मोटर साइकिल से पेट्रोलिंग बढ़ाई जाये।
इस बैठक में बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा, राजेश चौधरी, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और विधायक ठाकुर महाशय के साथ जिले के अधिकारियों की मौजूदगी रही।