तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सेक्टर 16 स्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर रोष प्रकट किया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने ना सिर्फ हिंदुओं बल्कि अल्प संख्यकों, पूजा स्थलों, संस्कृति, पुजारियों, लाइब्रेरियों, स्कूलों, बच्चों व महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों व हमलों की भर्त्सना की। उन्होंने मानव अधिकारों के हनन व वकीलों द्वारा पीड़ित व्यक्तियों का पक्ष कोर्ट में ना रखने देने को बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया। लोगों ने कहा कि इस्कॉन मंदिर व उनके पदाधिकारियों पर प्राण घातक हमलों ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। इस्कॉन संस्था विश्व के लगभग 150 देशों में विद्यमान है और काम करती है, इसमें से 135 यूरोप में हैं। पूर्व सैनिकों व अर्ध सैनिकों ने एक सुर में सरकार के साथ खड़ा रहने का प्रण किया व साथ ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी, डी एम के व लेफ्ट जैसी राजनैतिक पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया और प्रश्न उठाये की उनके द्वारा बांग्लादेश में नरसंहार पर चुप्पी साध लेना उनकी असली मानसिकता को दर्शाता है। इस मौके पर सी.आर.पी.एफ.के कमांडेंट व शहर के प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ महाजन, बी.एस.एफ.के इंस्पेक्टर शर्मा, सेना के कर्नल सुमेर सिंह, पनहेड़ा खुर्द से मिलिट्री फार्म्स के अधिकारी डी के शर्मा,सेना के जसाना से कमांडो फिरे सिंह,तिगाव से करतार सिंह नागर व कैप्टन रिछपाल सिंह, गांव अमरपुर से भीम सिंह लांबा, झाड़ सेटली से धर्म सिंह डागर, नीमका के कमांडो ज्ञान चंद व हवलदार बीरेंदर दहकोला गांव से जयपाल रावत, बडखल से प्रेमचंद गौड़, वायुसेना के विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल उपस्थित थे।