तहलका जज्बा / संवाददाता
फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है, इसी क्रम में अपराधों को नियंत्रित करने के लिए ई बीट सिस्टम लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस का राइटर स्टाफ ई बीट सिस्टम के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहेगा। पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हैं कहा कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा ई बीट सिस्टम लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत थाना/चौकी क्षेत्र में वाहन चोरी, छीना-झपटी इत्यादि के मामलों से संबंधित हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, इन हॉटस्पॉट के अनुसार ही राइडर पर नियुक्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जा रही हैं, संबंधित प्रबंधक थाना द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत राइटर स्टाफ का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाएगा और रोस्टर अनुसार ही कर्मचारी ड्यूटी प्वाइंट्स पर जाएंगे, इ बीट सिस्टम के अनुसार ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों को अधिकारी द्वारा ट्रैक भी किया जा सकेगा। आज पुलिस उपायुक्त सेंट्रल,उषा द्वारा सेंट्रल जोन के सभी राइटर स्टाफ को अपने कार्यालय में बुलाकर इ बीट सिस्टम के बारे में कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया और उनके द्वारा की जा रही ड्यूटियों की समीक्षा की, साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि इ बीट सिस्टम के अनुसार निर्धारित प्वाइंट्स पर ड्युटिया की जाए तथा अपराध को नियंत्रित करने में सहयोग किया जाए।