तहलका जज्बा / ललित जिंदल
सोहना। गाँव भोंडसी में एक 22 वर्षीय युवक की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने शव को खेत में ही फेंक दिया था। मृतक युवक के सिर व ठोड़ी के नीचे गहरे घाव मिले हैं। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को सुबह रिठौज निवासी हर्ष पुत्र अनिल का शव उसके घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर खेत में पड़ा मिला। हर्ष की हत्या किए जाने की खबर गांव में फेल गई। शव मिलने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर भोंडसी थाना प्रभारी चंद्रभान अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंच गए। हर्ष के सिर पर गहरा घाव था। जबकि मुहँ व ठोड़ी के नीचे गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने सीएफएल की टीम को गुरुग्राम से बुलवा लिया। टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम के लिए भेज दिया है। मृतक हर्ष भवन निर्माण सामग्री बेचता था। तथा अविवाहित था।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
भोंडसी थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मृतक युवक हर्ष के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को मौके पर गोली का खोल नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।