– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई के चेयरमैन को दिए निर्देश
– तकनीकी टीम व ग्रामीणों के साथ मौके का दौरा कर दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा
– केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पत्र सौंपकर कहा, आस-पास के ग्रामीणों के लिए अति आवश्यक है इस एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ा
नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका/ फरीदाबाद। जेवर-फरीदाबाद के बीच बन रहे नए राजमार्ग 148 एनए पर मोहना गांव के पास उतार-चढ़ाव को लेकर केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग केंद्रीय राज्यमंत्री के सामने रखी और कहा कि आस-पास के गांवों के हजारों लोगों के लिए यह उतार-चढ़ाव अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर यह उतार-चढ़ाव नहीं दिया जाता तो ग्रामीणों को हाईवे का प्रयोग करने के लिए करीब आठ किलोमीटर चलना पड़ेगा। इससे समय की बचत और तेल की खपत कम होगी।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मोहना गांव के पास इस उतार-चढ़ाव के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और जेवर-फरीदाबाद एक्सप्रेस वे तीनों का फायदा ग्रामीणों को मिलेगा। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन को निर्देश दिए कि वह तकनीकी टीम व किसानों के साथ मौके का दौरा करें व फिजिबिलिटी चैक करें। उन्होंने चेयरमैन को निर्देश दिए कि वह दौरा कर अगले दो दिन में रिपोर्ट करें ताकि आस-पास के ग्रामीणों को इस हाईवे का फायदा हो सके। उन्होंने केंद्रीय उर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को आश्वासन दिया कि किसानों व आस-पास के ग्रामीणों के हित में बेहतर कदम उठाया जाएगा।