Saturday, January 11, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाजल निकासी के स्थाई समाधान की कोशिश, अधिकारियों संग फिर आफताब की...

जल निकासी के स्थाई समाधान की कोशिश, अधिकारियों संग फिर आफताब की बैठक

– नूंह को मिले पूर्ण व साफ पानी : आफताब अहमद

तहलका जज्बा / राकेश वर्मा
नूंह। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने जिले में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए इरिगेशन विभाग सहित फ्लड कंट्रोल के लिए अधिकारियों की बैठक कर स्थाई समाधान के लिए कहा है। विधायक आफताब अहमद ने इस संबंध में चल रहे कार्य की भी समीक्षा कर इसे तेज करने के लिए कहा है। विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिले में कई जगह जलभराव के कारण फसल बुआई प्रभावित हुई है, दर्जनों गांव सैम ग्रस्त हैं जिससे वहां की फसल प्रभावित हो रही है। विधायक अहमद ने कहा कि उन्होंने 42 ट्यूबवेल पांच गांवों के लिए मंजूर करा रखे हैं लेकिन बजट में सरकार 8 करोड़ रुपए देने में विलंब कर रही है। इसके साथ साथ दर्जनों गांव में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए कार्य शुरू कराया लेकिन भाजपा सरकार जानबूझकर इसमें विलंब करती है।
इस बार मानसून में अत्याधिक बारिश के कारण पिछली खरीफ की फसल खराब हो गई और अब रबी की फसल भी प्रभावित हुई है। जिससे किसानों को गंभीर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। विधायक आफताब अहमद ने किसानों के लिए मुआवजे की मांग मुख्यमंत्री, विधानसभा और जिला उपायुक्त के समक्ष उठाई थी। विधायक ने अभी भी 2022 की फसल खराब के मुआवजे को पूरा ना बांटने को लेकर कहा कि भाजपा सरकार किसान कल्याण के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस मुआवजे को बांटने की मांग उठाई।

बैठक में सैम ग्रस्त भूमि को उपजाऊ बनाने की दिशा में भी विधायक की अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा हुई और इसके समय के लिए कार्य शुरू किया जा चुका है। बैठक में अत्याधिक प्रभावित गांवों जैसे दुबालू, गांगोली, किरा, छपेडा़, छछेडा़, आलदूका, बैंसी, सूडाका, गोलपुरी, कैराका, नौसेरा, कोंतलाका, कमरचंदका, जयसिंहपुर, बीबीपुर, उजिना, संगेल, आकेड़ा, कोटला, खेडला नूंह, नूंह शहर, ढेंकली, बझेडा़, घासेडा़, टाई, मछरौली, मालब, दिहाना, चंदेनी, मुरादबास, रिठौडा़, शाहपुर नंगली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों पर चर्चा हुई। इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर आफताब अहमद और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई, अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द स्थाई समाधान के लिये कार्य तेजी पकड़ लेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »