जाम से निदान पाने के लिए व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
वृंदावन / मथुरा। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में क्षेत्रीय इकाई गोपीनाथ बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों के द्वारा वृंदावन कोतवाली प्रभारी को गुरुवार की सुबह ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बाजार की समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं के निदान हेतु ज्ञापन दिया गया।
इस मौके पर बोलते हुए गोपीनाथ बाजार इकाई के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि नगर में जाम की समस्या बनी ही रहती है। साथ ही अब गोपीनाथ बाजार में बाहर से आने वाले वाहन और ई-रिक्शाओं के द्वारा जाम लगा दिया जाता है। जिसके चलते गोपीनाथ बाजार के व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई कई घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। आज इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने वृंदावन कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है और समस्या के निदान की मांग की है।
वही नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष आलोक बंसल एवं चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी ने बताया कि शासन प्रशासन के द्वारा जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए रणनीति बनाई जाती है, लेकिन उसके चलते व्यापारियों और नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से यही मांग की गई है कि नगर में ऐसी व्यवस्थाएं बनाई जाए। जिससे की नगर वासियों और व्यापारियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। कहीं-कहीं बैरियर लगा दिए जाते हैं। जहां पर व्यापारियों को माल लाने ले जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही नगर वासियों को भी समस्या होती है। व्यवस्था ऐसी बनाई जाए जिससे व्यापारियों और नगर वासियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर नगर इकाई के महामंत्री लक्ष्मी नारायण दीक्षित, गोपीनाथ बाजार इकाई के मंत्री नीरज अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकुंद, आदित्य शर्मा, अजय अरोड़ा, मदन मोहन अग्रवाल, मनीष कुमार, चेतन अग्रवाल, राजू, सोनू, उमाकांत शर्मा, ननुआ आदि मौजूद रहे।