Friday, July 4, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाजिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की होगी...

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की होगी शानदार प्रस्तुति

– सांस्कृतिक के लिए विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने की रिहर्सल
– नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। जिला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2025 को जिला उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में भव्य व देशभक्ति से परिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला के विभिन्न विद्यालयों की टीमें सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देंगी। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के शानदार आयोजन को लेकर सोमवार को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल की अध्यक्षता में चयन कमेटी के समक्ष मार्च पास्ट, डंबल लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की रिहर्सल करवाई गई। इसमें जिला के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप, विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल, एसएनडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल, जीवन ज्योति स्कूल आदि की टीम शामिल रहीं। वहीं आयुष विभाग की ओर से सूर्य नमस्कार भी करवाया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, बीआरसी दयानंद रावत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बघौला के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »