– लखनऊ में नए ग्रीन कॉरिडोर का काम तेज
– मंडलायुक्त ने निरीक्षण किया
तहलका जज्बा / ब्यूरो
लखनऊ। मंडलायुक्त ने बुधवार को 5 केडी रोड कैनाल नाले के पास विकसित किए जा रहे पार्क का निरीक्षण किया। यह पार्क न केवल शहरवासियों को सुकून भरा माहौल देगा, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अहम साबित होगा। एलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) द्वारा विकसित किए जा रहे, इस प्रोजेक्ट में नाले के दोनों ओर वाक-वे, कैफेटेरिया, पार्किंग और हॉर्टिकल्चर ग्रीनिंग का काम किया जा रहा है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि पार्क को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में तैयार किया जा रहा है, जो न केवल सौंदर्य बढ़ेगी बल्कि नागरिकों के लिए स्वास्थ्यप्रद वातावरण भी उपलब्ध कराएगा।
गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा- निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए और हरियाली (ग्रीनिंग) पर विशेष ध्यान दिया जाए। पेड़ों की कटाई और छंटाई का काम भी प्राथमिकता के साथ करने का आदेश दिया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन सौमित्र वन का भी निरीक्षण किया। यह वन एक अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है, जो लखनऊ के पर्यावरण को और समृद्ध बनाएगा। अधिकारियों ने मंडलायुक्त को इस वन की विशेषताओं और प्रगति की जानकारी दी।
विकास के साथ पर्यावरण की चिंता
मंडलायुक्त ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स का उद्देश्य केवल सौंदर्यीकरण नहीं है, बल्कि यह पर्यावरण को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हरियाली और पेड़ों का रखरखाव हमारी प्राथमिकता है। पार्क के विकास के तहत 900 मीटर के इलाके में वाक-वे, बैठने की व्यवस्था, कैफेटेरिया और ग्रीन जोन तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होगी ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह इलाका आने वाले दिनों में लखनऊ वासियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण रहेगा।