तहलका जज्बा / अनीश कौशिक
पानीपत। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के निर्देश पर आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर के प्रति लोगों का भरोसा कायम है। उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन करें व आम जन की समस्याओं को लटकायें नहीं तुरंत उनका समाधान करें। शुक्रवार को शिविर में उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ शिविर में पहुंची शिकायतों को लेकर समीक्षा की व कौन से कारण है जिनके कारण आम जन की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो रहा के बारे में अधिकारियों से जवाब मांगा। समाधान शिविर में पुलिस विभाग, निगम, बिजली विभाग, पंचायत विभाग व कई अन्य विभागों से संबंधित 96 समस्याएं आई। जिनका उपायुक्त ने तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं जनता द्वारा शिविर में पहुंच रही है उनका अधिकारियों ने ही समाधान करना है। बेहतर यही होगा कि समाधान समय पर हो अन्यथा इस विषय पर मुख्यालय में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर पत्राचार किया जाएगा। उन्होंने समीक्षा बैठक में जिन जिन विभागों की समस्याएं लंबित हैं उनके कारण भी जाने व अधिकारियों को और तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.पंकज, जिला परिषद के सीईओ नरेन्द्र पाल मलिक, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ जंयत आहुजा, खजाना अधिकारी हजारा सिंह, डीडीपीओ मनीष, आयुष अधिकारी संजय, जिला रोजगार अधिकारी रीतू चहल, जिला बाल कल्याण अधिकारी रीतू राठी, खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीतू, डीएसओ धरेन्द्र हुड्डा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, डीटीसी कराधान बिजेन्द्र सिंह, जीएसटी पुनित शर्मा, पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.अशोक लोहान, मत्स्य अधिकारी मदन मोहन, पुलिस कंप्लेंट अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।