तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। विकासखंड फरह के ग्राम पीलुआ सादिकपुर की गौशाला में गौवंश की दुर्दशा एवं घोर अव्यवस्था के समाचार को देखकर लाखों-लाख कृष्ण भक्तों एवं गौ भक्त व्यथित हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से उक्त गौशाला में गौवंशों की दुर्दशा, गौवंश के साथ अमानवीय व्यवहार एवं घोर अव्यवस्था हृदय विदारक है। जंगली कुत्तों के हमले से घायल गौवंश कष्ट में तो है ही साथ ही चारे-पानी के अभाव में भूख से तड़प-तड़प के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुँच गई हैं। भगवान श्रीकृष्ण की लीला भूमि-ब्रजभूमि में गौवंश की ऐसी दुर्दशा घोर निंदनीय है। साथ ही समाज एवं संस्थाओं की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लगता है।
कपिल शर्मा ने बताया कि प्रबंध न्यासी अनुराग डालमिया के परामर्श के उपरान्त श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान ने पिलुआ सादिकपुर की गौशाला में तत्काल चुनी, चोकर, गुड़, भूसा एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की है। संस्थान के अधिकारी एवं कर्मचारी स्वयं गौशाला में जाकर अव्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए उपाय सुनिश्चित किये। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संस्थान का उद्देश्य है कि गोवंश की रक्षा हो। इसके उपरांत गौशाला की व्यवस्थाओं, नियमों एवं प्रशासनिक प्रावधानों के अनुसार गौशाला की व्यवस्था में सहयोग किया जायेगा। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस प्रकार की घटनाओं का त्वरित संज्ञान लेकर कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही समय-समय पर क्षेत्रीय अधिकारियों के माध्यम से गौशालाओं का निरीक्षण भी सुनिश्चित हो।