Sunday, January 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणाबंचारी गांव में पलवल डीसी व एसपी का जनसंवाद एवं रात्रि ठहराव...

बंचारी गांव में पलवल डीसी व एसपी का जनसंवाद एवं रात्रि ठहराव शुरू

– करीब 90 में से 50 प्रतिशत शिकायतों का किया निवारण

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
पलवल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बंचारी गांव से रात्रि ठहराव कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 90 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। रात्रि ठहराव से जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इससे ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म होगी।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना चाहिए। उपायुक्त ने नई योजना के रूप में पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने इस दौरान बंचारी के इतिहास और प्रतिष्ठित व्यक्तियों की भी चर्चा करते हुए कहा कि गांव के नगाड़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। राजस्व मंत्री विपुल गोयल ने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में भी इस संदर्भ में कोर्स शुरू करने की बात कही है, कि किस प्रकार से इस माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया कि वे गांव को साफ-सुथरा रखें। इस प्रकार के आयोजनों का पूर्ण लाभ उठायें।

फौज के सिपाही को दिया पूर्ण मदद का आश्वासन
उपायुक्त के रात्रि ठहराव कार्यक्रम का बनचारी के साथ अन्य गांवों के लोगों ने भी पूरा फायदा उठाते हुए अपनी समस्याओं का समाधान करवाया। बेला निवासी फौज के सिपाही नायक हरीश को भी भरपूर लाभ मिला, जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर अपनी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने संबंधी शिकायत दी। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गंभीरता से उनकी पूरी बात सुनते हुए कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला है, जिसमें नौ में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि नायब हरीश को पूरा न्याय दिलाया जाएगा। उनकी हर शिकायत का समाधान करवाया जा रहा है। उपायुक्त ने मौके पर ही निर्देश दिए कि आला अधिकारियों की कमेटी का गठन कर मामले की पूर्ण जांच कर नायक हरीश की शिकायतों का समाधान करवायें।

लाल डोरा की पैमाइश दुरुस्त करने की उठी मांग
रात्रि ठहराव में जनसंवाद करते हुए उपायुक्त डा.हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवाया। करमन के ग्रामीणों ने लाल डोरा की पैमाइश दुरुस्त करवाने की मांग की, जिस पर उपायुक्त ने मौके पर ही दोबारा पैमाईश करवाने के निर्देश दिए। वहीं पैंगलतू के सरपंच ने मांग की कि महात्मा बस्ती योजना के तहत करीब 228 आवेदकों को दिए गए प्लाटों की रजिस्ट्री नहीं हुई है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी औपचारिकताओं को पूरा कर रजिस्ट्री करवायें। पैंगलतू की रास्ते ठीक करवाने की मांग को भी पूरा करवाने के निर्देश दिए। बनचारी के वीरपाल ने पुलिया निर्माण की मांग की तो कबड्डïी के खिलाडिय़ों ने मैट की मांग की, जिन्हें उपायुक्त ने मौके पर ही स्वीकृत किया। प्रेमवती की राशनकार्ड बनवाने की मांग पूर्ण की गई तो फिरनी से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान जोगेंद्र, मोहन श्याम, जगपाल, जलवीर, हेमंत, मांगेराम, दुर्गा मंदिर कमेटी, चरण सिंह, बदन सिंह, दक्षित, जनक दुलारी, कौशल शर्मा, रामप्रसाद, अंजलि, शारदा देवी, रामरतन, भीम सिंह चेयरमैन, भजनलाल, विनोद कुमार, बुद्धराम, मोहन, जय सिंह, भिडूकी की सरपंच तथा सौंध व डकोरा के ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं प्रस्तुत करते हुए समाधान प्राप्त किया।  

ग्रामीणों की टीन शेड की मांग को मौके पर किया स्वीकृत
बनचारी के ग्रामीणों ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त के समक्ष आयोजन स्थल पर तीन शेड के निर्माण की मांग करते हुए गांव में प्रतिवर्ष बृज उत्सव के आयोजन की मांग की। उपायुक्त ने टिन शैड के निर्माण कार्य को डी-प्लान से पूरा करवाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का सुझाव स्वागत योग्य है, जिसे योजना बनाकर सरकार को प्रेषित किया जाएगा।

उपायुक्त ने गांव में चलाया सफाई अभियान
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गांव में सफाई अभियान चलाते हुए सफाई व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया, जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी हिस्सा लिया। उपायुक्त ने गांव में विभिन्न स्थानों पर झाड़ू लगाते हुए कहा कि सफाई बेहद जरूरी है। हम अपने घर-आंगन, कार्यस्थल व गांव तथा आस-पड़ोस को साफ रखकर स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण में सक्रिय योगदान दे सकते हैं।

संविधान और सफाई की दिलाई गई शपथ
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ उपस्थित जनसमूह को संविधान की पूर्ण अनुपालन की शपथ दिलाई। उपायुक्त के निर्देशन में जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार ने सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई।

गैरहाजिर अधिकारियों को दिया कारण बताओ नोटिस
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में नदारद रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी हिस्सा लेकर प्रमुखता से ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच सीताराम ने अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंच का संचालन धर्मवीर तंवर व विष्णु गौड़ ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल के एमडी विकास यादव, डीएसपी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »