-मानव सेवा समिति ने वित्त मंत्री से की मांग
तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। मानव सेवा समिति ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की है कि एक फरवरी को पेश होने वाली बजट में सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में मिलने वाली छूट को बहाल करने की घोषणा की जाए।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व सीनियर सिटीजन सेल के प्रभारी आईसी जैन ने वित्त मंत्री से कहा कि पहले सीनियर सिटीजन को रेल किराए में विशेष छूट मिलती थी, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में यह छूट बंद कर दी गई। तब से बुजुर्गों को पूरा किराया देना पड़ रहा है। इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उन्होंने अपील की है कि बजट में इस छूट को पुनः बहाल करने की घोषणा की जाए।
समिति ने वित्त मंत्री को याद दिलाया है कि भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह की अध्यक्षता वाली रेलवे की स्थायी संसदीय समिति ने भी सिफारिश की थी कि कोविड से पहले सीनियर सिटीजन को रेल टिकट में मिलने वाली छूट को पुनः बहाल किया जाए।