हिंदू स्वाभिमान मंच के बैनर तले होगा प्रदर्शन
तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अन्य अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे उत्पीड़न के विरोध में हिंदू स्वाभिमान मंच मथुरा के तत्वावधान में चार दिसंबर को दोपहर 12 बजे से विकास मार्केट मथुरा में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन में हर घर से हिंदू पुरुष, महिला, छात्र, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों सहित जनसामान्य को लाने की कार्ययोजना तैयार हो गई है। हिंदू स्वाभिमान मंच के तत्वाधान में रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर गोवर्धन रोड में रविवार को हिंदू समाज के प्रमुख संगठनों एवं संस्थाओं की आयोजित विशाल बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण पाञ्चजन्य ने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में बांग्लादेशी अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे बर्बर अत्याचार, हिंसा, आगजनी ,लूटमार बलात्कार आदि की घटनाएं अति निंदनीय है। मानवता के पोषक हिन्दुओं के साथ हो रहे इस प्रकार के कृत्य कट्टरपंथियों के गलत मंसूबों को प्रदर्शित करते हैं। जिसे विश्व का हिंदू समुदाय किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकता।
सह विभाग कार्यवाह डॉ० संजय ने कहा कि बांग्लादेश के कट्टर पंथियों ने जिस प्रकार बांग्लादेश का निर्माण करने वाले संस्थापक की मूर्ति एवं उनके प्रतीकों को ध्वस्त किया है, वह उनके नापाक इरादों को दर्शाता है। निकट भविष्य में ऐसे कट्टरपंथी तत्वों की योजना कहीं ना कहीं भारत को नुकसान पहुंचाने की है। भारत सरकार के माध्यम से वैश्विक पटल पर बांग्लादेशियों के इस कृत्य का भरपूर विरोध करने हेतु भारत की जनता सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना प्रदर्शन करेगी।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मथुरा महानगर कार्यवाह विजय बंटा सर्राफ ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया हिंदू स्वाभिमान मंच के बैनर से हिंदू समाज के विभिन्न संस्थान एवं संगठन एकजुटता के साथ बांग्लादेशी कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ 4 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से विकास बाजार में विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। केशव धाम निदेशक ललित कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
बैठक में इस्कॉन के माधवदास महाराज, विभाग कार्यवाह छैलबिहारी, केशव धाम निदेशक ललित कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, नीति शर्मा, गोकुल गौतम, मोहित नौहवार, हरवीर सिंह चाहर, चंद्र मोहन अग्रवाल, डॉ० अजय शर्मा, अरुण दीक्षित, राकेश आदि सहित भारतीय जनता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, संस्कार भारती, सेवा भारती, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, क्रीड़ा भारती, विद्या भारती, अधिवक्ता परिषद, लघु उद्योग भारती, शैक्षिक महासंघ, संस्कृत भारती, संस्कार भारती, भगवा दल, हिंदू महासभा, गायत्री परिवार, आर्य समाज, व्यापार मंडल, इस्कॉन, राष्ट्र सेविका समिति, दुर्गा वाहिनी, सिख संगत, वाल्मीकि समाज, मानवाधिकार परिषद, अग्रबंधु सेवा मंडल, भारत विकास परिषद, गौ रक्षा दल आदि संस्थाओं एवं संगठनों के लगभग पांच सौ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का प्रारंभ संगठन मंत्र से एवं समापन कल्याण मंत्र से हुआ। बैठक का संचालन प्रदीप अग्रवाल ने किया।