Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणामुख्यमंत्री ने प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट...

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट किया प्रस्तुत: गौरव गौतम

  • खेल मंत्री बोले-बजट में पलवल जिला का भी विशेष ध्यान रखा गया
  • शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
पलवल। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला और प्रदेश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में युवा, महिला, श्रमिक, खिलाड़ी, स्टार्टअप, उद्योग जगत और किसानों सहित हर वर्ग-हर व्यक्ति का ध्यान रखा गया है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलवल स्थित पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह में जन-जन के विकास को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को लेकर प्रेसवार्ता की।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह बजट सहभागितापूर्ण दृष्टिकोण एवं समावेशी निर्णय लेने के प्रति सरकार प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी प्रदेश के युवाओं को हर क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर संकल्पित है। इसी को लेकर हरियाणा को भविष्य सक्षम बनाने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। डेटा आधारित नीति निर्धारण व गवर्नेंस ऑटोमेशन से जनता के लिए हरियाणा ए.आई. मिशन की स्थापना की जाएगी। गुरुग्राम और पंचकूला में एक-एक एआई. हब स्थापित किया जाएगा। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला व मीडिया प्रभारी ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।

पलवल में खोला जाएगा बागवानी सेंटर
खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि बजट में पलवल जिला का भी विशेष ध्यान रखा गया है। जिले में एक बागवानी सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा जिले के गांव पेलक में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो के विस्तार को लेकर भी जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। वहीं जिले में एक बड़े गौ अभ्यारण्य का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में गौवंशों को रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पलवल नगर परिषद का 133.61 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक पास करवाया गया है। इससे पलवल के विकास कार्यों को गति मिलेगी।

छह महीने में पलवल की हर सडक़ होंगी दुरुस्त


मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से पलवल के चहुंमुखी विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीनों में जिले की सभी टूटी सड़कें दुरुस्त करवाई जाएंगी। वहीं पलवल नेशनल हाईवे और शहर के चारों तरफ प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जाएगा। वहीं पलवल शहर के सौंदर्यकरण का कार्य जारी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से शहर के हर चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पलवल में सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त बनाया जा रहा है। लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नाइट स्वीपिंग सिस्टम शुरू करवाया जाएगा।

पलवल में सभी खेलों के कोच किए नियुक्त
मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि जिले के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने को लेकर वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में बेहतर खेल स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है। वहीं पलवल में सभी खेलो के कोच की नियुक्ति भी कर दी गई है, ताकि खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण में किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि आने वाले ओलंपिक में पलवल जिले के खिलाड़ी भी शामिल होकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »