Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में बिजनेसमैन और भाजपा नेताओं के घर आईटी टीम ने छापेमारी

मेरठ में बिजनेसमैन और भाजपा नेताओं के घर आईटी टीम ने छापेमारी

तहलका जज्बा / ब्यूरो
मेरठ। मेरठ में बड़े बिजनेसमैन और भाजपा नेताओं के घर आईटी टीम ने छापेमारी की है। मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम विश्वकर्मा बिल्डर्स के यहां पहुंची है। टीम ने विश्वकर्मा बिल्डर्स के तीनों पार्टनर कमल ठाकुर, प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी और संजय जैन के घर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ इन तीनों के यहां रेड डाली है। इसमें प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी जो पूर्व पार्षद भी है। इनके ऑफिस पर टीमें पहुंची हैं। वहीं कमल ठाकुर और संजय जैन के घर पर रेड करने टीमें पहुंची है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने मिलकर एक साथ बागपत रोड पर विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप किया। इसके अलावा शहर में भी इन तीनों के कई प्रोजेक्ट एक साथ चल रहे हैं। इनके प्रोजेक्ट़स में कुछ पेपर मिल कारोबारियों की भी साझेदारी बताई जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इनके द्वारा टैक्स चोरी करने की सूचना मिली थी। इसी शक पर टीम ने तीनों लोगों के यहां एक साथ रेड डाली है।

शहर के दूसरे उद्यमियों में मची खलबली
इनकम टैक्स की टीम ने कमल ठाकुर और संजय जैन के न्यू शंभूनगर स्थित घर में रेड डाली है। वहीं प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के टीपीनगर में ऑफिस में टीमें पहुंची हैं। प्रदीप गुप्ता वही हैं जिसने यहां लगभग 7 महीने पहले नेपाली नौकर ने चोरी की थी। प्रदीप गुप्ता के यहां काम करने वाला नेपाली नौकर मालिकों की अनुपस्थिति में पूरा घर खंगालकर चोरी करके चला गया था।

गाजियाबाद, मेरठ टीम का ज्वाइंट ऑपरेशन
जिस इलाके में इन तीनों पार्टनर्स के घर और ऑफिस हैं वो शहर का मुख्य इलाका है। यहां अधिकांश बिजनेसमैन और उद्यमी रहते हैं। तीन बड़े बिजनेसमैन के यहां अचानक सुबह-सुबह टीमों के पहुंचने से दूसरे उद्योगपतियों में भी खलबली मच गई है। कोई इस रेड पर कुछ कहने को तैयार नहीं है। गाजियाबाद और मेरठ इनकम टैक्स की टीम का यह जॉइंट एक्शन है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »