तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा इनोवेटिव भारत के नाम से कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से किया जा रहा है, इस बार यह कार्यक्रम आगामी 17 नवंबर, रविवार को केडी डेंटल कॉलेज में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम के विषय में आज 15 नवंबर को दुवासु में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संघ के विभाग विद्यार्थी प्रमुख एवं वेटरनरी यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक डॉ पवन जीत ने बताया कि संघ का इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य उद्देश्य है अपने महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अंदर नवोन्मेषी प्रतिभा को विकसित करना। उन्होंने आगे कहा कि हमारे यहां के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, पर हमारे समाज का का ढांचा एवं वातावरण ऐसा है कि हम अपने यहां के विद्यार्थियों को जोखिम लेने से बचना सिखाते हैं, उन्हें सिर्फ वेतनभोगी बनाने के लिए हम सब प्रयास करते हैं, संघ का उद्देश्य है कि विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का उपयोग नौकरी करने के लिए नहीं स्वयं के लिए एवं राष्ट्र के लिए करें।
प्रेस वार्ता में बोलते हुए प्रमुख व्यवसाई नितिन मित्तल ने बताया कि मथुरा जिले के 32 महाविद्यालयों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने जाकर 4 विषय दिए थे जिस पर विद्यार्थियों को अपना स्वयं का इनोवेटिव आइडिया लगाकर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करनी थी, जिनका प्रदर्शन कार्यक्रम में होना है। कार्यक्रम में सभी महाविद्यालयों से मिलकर केवल 200 विद्यार्थियों का ही चयन किया गया है जिनकी प्रेजेंटेशन को कार्यक्रम में दिखाया जाएगा। विजयी विद्यार्थियों को आगे इनोवेशन जारी रखने के लिए नकद पुरस्कार एवं एमएसएमई से प्रमाणित गुणवत्ता पत्र प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रबंध समिति सदस्य दुर्गा प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन संघ के अखिल भारतीय अधिकारी के कर कमलों द्वारा होगा। उपायुक्त उद्योग रामेंद्र कुमार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।