- हमारा ऑफिस ही नहीं, हमारा पूरा शहर है सेफ: डीसी विक्रम
- डॉग स्क्वायड-बम निरोधक दस्ते के खंगाला कोना-कोना
- हीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु, साइबर टीम कर रही मेल की जांच
हिन्दुस्तान तहलका / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में वीरवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह धमकी फरीदाबाद के जिला उपायुक्त की ऑफिशियल मेल पर भेजी गई थी। जिसमें धमकी के साथ धार्मिक नारा भी लिखा था। धमकी भरी मेल मिलते ही तुरंत सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। पूरा लघु सचिवालय खाली करा लिया गया। कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकालकर पूरा परिसर सील कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। उसके बाद बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और लघु सचिवालय के अंदर जांच की गई। जांच के दौरान, जो लोग सचिवालय के अंदर थे उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया।

जबकि बाहर खड़े लोगों को अंदर जाने से रोक दिया गया। इस स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। लघु सचिवालय के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

थाना सेंट्रल प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्ता दस्ता, क्राइम की टीम और साइबर स्टाफ सभी ने पूरे लघु सचिवालय का कोना-कोना खंगाला गया। फिलहाल अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। साइबर सेल ने भी जांच शुरू कर दी है कि यह धमकी भरी मेल कहां से भेजी गई।
इसके अलावा लघु सचिवालय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले को मेटल डिटेक्टर से गुजरकर जाना पड़ रहा है। इसके अलावा पुलिस गेट पर तलाशी भी ले रही है। यहां पुलिस की अतिरिक्त टीमें भी तैनात कर दी गई हैं।