Wednesday, December 25, 2024
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणावाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव कांकरौला, बास कुशला, बास हरिया...

वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गांव कांकरौला, बास कुशला, बास हरिया व ढाणा में सुनी जनसमस्याएं

– कैबिनेट मंत्री ने समस्याओं के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
– कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से अतिक्रमण हटाने का किया आह्वान

तहलका जज्बा / गीतिका
गुरूग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने सोमवार को मानेसर निगम क्षेत्र के गांव कांकरौला, बास कुसला, बास हरिया व ढाणा में अपने धन्यवादी दौरे में जनसमस्याओं की सुनवाई कर उनके निवारण की दिशा में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री का उपरोक्त गांवों में पहुँचने पर फूलमालाओं व पगड़ी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में काफी संख्या में मातृशक्ति भी मौजूद रही।

राव नरबीर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के प्रत्येक परिवार में एक व्यक्ति को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा कौशल विकास मिशन के माध्यम से विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी क्षेत्र में नौकरियां सीमित हैं। ऐसे में शत-प्रतिशत युवाओं को नौकरी देना सरकार के लिए मुश्किल काम है। इसलिए सरकार ने बीड़ा उठाया है कि युवाओं को कौशल विकास व गुणवत्तापरक शिक्षा देकर इतना सशक्त बनाया जाए कि वे नौकरी मांगने वाले की अपेक्षा नौकरी देने वाले बनें। उद्योग मंत्री ने कहा कि आजकल इंडस्ट्रीज को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो नवीनतम तकनीक के अनुसार उद्योगों की मांगों को पूरा कर सकें। ऐसे में युवाओं को उनके घर के पास ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरन्तर औद्योगीकरण को भी बढ़ावा दे रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »