- मंडी में न हो किसानों को परेशानी, अधिकारी रखें विशेष ध्यान : मूलचंद शर्मा
हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
बल्लभगढ़। अनाज मंडी में आ रही गेहूं की आवक को लेकर मंगलवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज के साथ मंडी का दौरा किया। जहां उन्होंने किसान, आढ़तियों और अधिकारियों के अलावा गेहूं की फसल की खरीद करने वाली एजेंसी ने बातचीत की और वहां का हाल जाना। इस कड़ी में अनाज मंडी में पहुंचने वाले किसानों के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण भी किया। जिसमें पंडित मूलचंद शर्मा ने सबसे पहले मुख्य गेट पर मंडी में पहुंचने वाले किसानों की होने वाली एंट्री कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने एंट्री द्वार के बाद, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इस उपरांत वे किसान शिकायत केंद्र पर पहुंचे, जहां उनको बताया गया कि यहां किसानों को अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। इसी के साथ पेयजल व्यवस्था के बारे में भी जांच की।

इस क्रम में पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि अनाज लेकर आने वाले किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं अगर किसानों की मिलने वाली सुविधाओं को लेकर कहा कि जिस प्रकार की आज सुविधाएं मंडी में किसानों के लिए मौजूद है, वहीं आगे भी बनीं रहे। अगर किसानों की सुविधा में किसी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसी कड़ी में एसडीएम मयंक भारद्वाज ने मंडी में किसानों से संबंधित अधिकारियों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने और समय-समय पर सुविधाओं की जांच करते रहने के आदेश दिए। आज पहले दिन हरियाणा वेयर हाउस कॉपोरेशन खरीदारी कर रहीं है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक बल्लभगढ़ मूलचंद शर्मा के साथ एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, मंडी सचिव इंद्रपाल, हरियाणा वेयर हाउस कॉपोरेशन से बलदेव सैनी, पार्षद सोहनवीर वैष्णव, आढ़ती विनोद अग्रवाल, आढ़ती सुनील शर्मा आढ़ती किशन के अलावा आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें।