Sunday, February 23, 2025
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशवृन्दावन में वर्चस्व की जंग ने ली ड्राइवर की जान, परिक्रमा मार्ग...

वृन्दावन में वर्चस्व की जंग ने ली ड्राइवर की जान, परिक्रमा मार्ग बना रणभूमि

– मैरिज होम के बाहर थार सवार दबंगों ने की दनादन फायरिंग
-पुलिस कस्टडी में हमलावरों की थार

तहलका जज्बा / शिवांगी चौधरी
वृंदावन / मथुरा। मथुरा के वृन्दावन में आधी रात को पवित्र परिक्रमा मार्ग गोलियों की गूंज से दहल उठा। दो पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई ने एक बेगुनाह ड्राइवर की जान ले ली। श्याम कुटी क्षेत्र स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस के पास चली कई राउंड फायरिंग में करहारी निवासी ड्राइवर कुंवरपाल उर्फ लाला की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने मौका मुआयना कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

सगाई के जश्न में चली गोली
बुधवार की देर रात मैरिज होम में सगाई लगन का समारोह चल रहा था। समारोह पूरा होने के बाद लड़की पक्ष के लोग वापस जाने की तैयारी करने लगे। इसी लड़की पक्ष की तरफ से आए कुंवरपाल से इको कार निकालने के लिए कहा। कुंवरपाल गाड़ी निकालकर परिक्रमा मार्ग में खड़ा था। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार थार गाड़ी आई। जिसमें बैठे युवकों ने गाली देते हुए गाड़ी हटाने को कहा। कुंवरपाल गाड़ी हटाता उससे पहले ही थार सवार युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली कुंवरपाल के लग गई, जबकि उसके छर्रे गाड़ी के पास खड़े राजा गौड़ नाम के व्यक्ति में लग गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया थार की स्पीड तेज थी, उसके पीछे स्कूटी और बाइक से अन्य युवक लगे थे। थार के पीछे के शीशे भी टूटे थे। थार सवारों का पीछे लगे युवकों से पानी घाट क्षेत्र में कहीं झगड़ा हुआ था। जिसके बाद थार सवार मौके से भाग रहे थे। गोली लगने से घायल हुए कुंवरपाल और राजा को सगाई समारोह में मौजूद सुजीत तत्काल इलाज के लिए पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गया। जिसके बाद हालत गंभीर होने पर सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने कुंवरपाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजा का इलाज चल रहा है।

पुलिस का दावा जल्द होगी गिरफ्तारी
फायरिंग की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डीआईजी शैलेश पांडेय,एसपी सिटी अरविंद कुमार, सीओ सदर संदीप सिंह सहित वृंदावन, जमुनापार, जैंत और हाईवे थाना का फोर्स मौके पर पहुंच कर विस्तृत जानकारी हासिल की। डीआईजी शैलेश पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इनमें कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हमलावरों की थार गाड़ी पुलिस कस्टडी में है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »