Wednesday, January 15, 2025
No menu items!
spot_img
Homeदिल्ली NCRफरीदाबादश्री महावीर मंदिर सेवा समिति ने महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाया...

श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ने महावीर मंदिर में धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव

– मंदिर प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 70 लोगों की जांच, फ्री दवा वितरण

तहलका जज्बा / लोकेश गुप्ता
फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट श्री महावीर मंदिर (प्राचीन हनुमान मंदिर) महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्पेशल एचीवर्स ट्रस्ट की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस, मंदिर के उपप्रधान सतपाल चौधरी,सचिव अनिल गुप्ता एडवोकेट, सेवादार टेकचन्द नन्द्राजोग (टोनी पहलवान),चरण सिंह सैनी प्रधान आरडब्लूए महावीर नगर,कृष्णदत्त शर्मा,सोनू शर्मा,अनिल वर्मा,धीरज वधवा,पिन्टू सैनी,राजेश तनेजा,प्रेमवीर सिंह,कमल नन्द्राजोग,पंडित ओंकार शास्त्री,किशन शर्मा,खूब ङ्क्षसह सैनी,हरपाल सैनी, पंडित राजीव शास्त्री व समस्त महिला मंडल गुरुद्वारा महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद सभी ने पवित्र अग्नि जलाकर उसकी पूजा अर्चना की और साथ ही अग्नि की परिक्रमा भी की। इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण में अमृता अस्पताल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें अनुभवी डॉक्टरों की टीम डा, ऋषभ शर्मा,नर्सिंग स्टाफ सुशांत,मोहित और आदित्य द्वारा 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवा भी फ्री वितरित की गई। इस अवसर पर स्पेशल एचीवर्स की चेयरपर्सन कुमारी माधवी हंस ने सभी को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत में हर त्योहार अपनी अलग पहचान और महत्व रखता है। इन्हीं त्योहारों में से एक है लोहड़ी, जिसे उत्तर भारत, खासकर पंजाब और हरियाणा में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर सेवादार टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि यह पर्व समाज में आपसी सद्भाव और प्रेम को भी दर्शाता है। इस दिन सभी लोग इकट्ठे होकर सूर्य भगवान एवं अग्नि देव का पूजन कर उनका आभार प्रकट करते हैं। यह पर्व सुख-समृद्धि व खुशियों का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »