– मिस यूनिटी वर्ल्ड 2025 में एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी पूजा राव
तहलका जज्बा / योगेश भारद्वाज
खोल। गांव सीहा की बेटी और पीजीआई रोहतक में मेडिकल स्टूडेंट पूजा राव पुत्री सुरेश कुमार ढाणी मुकदमा ने मुंबई में पहुंचकर मॉडलिंग में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। मुंबई में मिताली मॉडलिंग एंड मोर द्वारा आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में मिस, मिस्टर और मिसिज इंडिया के चयन के लिए 30 प्रतिभागियो ने भाग लिया था जिसमे पूजा राव ने अपने कौशल के दम पर मिस का खिताब जीता ओर मिस मिस सुपर मॉडल इंडिया बनी। अब पूजा राव मिस यूनिटी वर्ल्ड 2025 में एशिया का प्रतिनिधित्व करेगी। एक साधारण परिवार में जन्म लेकर पूजा राव ने अपनी आरम्भिक पढ़ाई बालाजी इंटरनेशनल स्कूल कंवाली और सूरज स्कूल कोसली से की ओर फिर रोहतक पीजीआई में मेडिकल स्टूडेंट के लिए दाखिला लिया। वही से मॉडलिंग में हाथ आजमाना शुरू किया। फिर मॉडलिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मुंबई पहुंच गई। पहले प्रयास में ही मिस सुपर मॉडल इंडिया बन गई।