– करीब तीन घंटे तक चला रेस्क्यू
– टीम ने तेंदुए को पकड़ कर अरावली में छोड़ा
– अरावली पहाड़ी से आया था तेंदुआ
तहलका जज्बा / ललित जिंदल
सोहना। गांव धुनेला के समीप बनी अनमोल आशियाना सोसाइटी में तेंदुआ घुस जाने से नागरिकों में हड़कम्प व बेचैनी व्याप्त हो गई है। उक्त तेंदुआ अरावली पहाड़ी से सोसाइटी में घुस गया था। जो रास्ता भटक गया था। जिसको पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की थी। टीम ने करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। जिसको अरावली पहाड़ी में छोड़ दिया गया है।
सोसाइटी के बेसमेंट में बने एसटीपी टैंक में घुसा तेंदुआ
रविवार को तड़के करीब डेढ़ बजे एक तेंदुआ सोहना- गुरुग्राम मार्ग पर बनी अनमोल आशियाना सोसाइटी में घुस गया। उक्त सोसाइटी आबादी एरिया में स्थित है। तेंदुआ सोसाइटी के बेसमेंट में बने एसटीपी टैंक में घुसा था। तेंदुआ सोसाइटी के अंदर आ जाने से लोगों में बेचैनी फैल गई थी। बताते हैं कि तेंदुए को अंदर घुसते हुए सोसाइटी के गार्ड ने देख लिया था। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी थी। पुलिस ने के सोसाइटी में घुसने की सूचना मिलने पर वन विभाग व वाइल्ड लाइफ टीम को अवगत कराया। करीब अढ़ाई बजे टीम के पहुंचने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। तथा तीन घण्टे तक कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने ग्रिल को काटकर पिंजरा लगाया और तेंदुए को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। इस मौके पर वाइल्ड लाइफ टीम के इंस्पेक्टर ज्योति कुमार, सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, मुबीन खान के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
क्या कहते हैं वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारी
वाइल्ड लाइफ विभाग के डीएफओ रामकुमार ने बताया कि पकड़ा गया तेंदुआ नर जाति से है। जिसकी आयु करीब 6 वर्ष है। जो देखने में काफी तगड़ा था। एसटीपी टैंक में होने के कारण ग्रिल को काटा गया था। जिसको पानी की बौछार से काबू किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त तेंदुआ अरावली पहाड़ी से खाने के चक्कर में आबादी क्षेत्र में घुसा था। जो रास्ता भटक गया था। डीएफओ ने बताया कि पकड़े गए तेंदुए को अरावली पहाड़ी में छोड़ दिया गया है।