सोहना / ललित जिंदल
गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित युवा समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया है। उक्त समारोह तीन दिनों तक चला था। जिसमें करीब दो दर्जन कॉलेजों ने हिस्सा लिया था। वहीं समारोह में सोहना निरंकारी कॉलेज की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके काफी संख्या में पुरस्कार हासिल किए हैं।
हर वर्ष की भांति इस साल भी गुरुग्राम यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय युवा समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। उक्त समारोह जेके बिज़नेस स्कूल भोंडसी के परिसर में आयोजित हुआ था। समारोह में करीब 2 दर्जन कॉलेजों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा समारोह में करीब 150 प्रतियोगिताएं आयोजित की थीं। वहीं सोहना निरंकारी कॉलेज ने 39 प्रतियोगिताओं में भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। कॉलेज के विद्यार्थियों ने 9 प्रतियोगिताओं में पुरस्कार अर्जित करके परचम लहरा डाला है। जिसमें वाद विवाद संस्कृत में दूसरा स्थान, पंजाबी कविता पाठ में दूसरा स्थान, क्लासिकल म्यूजिक में तीसरा स्थान, आर्केस्ट्रा हरियाणवी में दूसरा स्थान, कोरियोग्राफी में दूसरा, कव्वाली में दूसरा स्थान, वैस्टर्न सोलो गान में तीसरा स्थान, पेटकोटिक गान में तीसरा स्थान व मिमिक्री में दूसरा स्थान प्राप्त करके परचम लहराया है। निरंकारी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर डीपी सिंह ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। जिनको कॉलेज प्रशासन द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में हमेशा ही बेहतरीन प्रदर्शन करता है।