Thursday, July 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeहरियाणापलवलस्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने उत्तर प्रदेश में किया अवैध लिंग...

स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने उत्तर प्रदेश में किया अवैध लिंग जांच गिरोह के धंधे का पर्दाफाश

  • आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
  • इंस्ट्रूमेंट व दवाइयों व अल्ट्रासाउंड मशीन को किया गया सील
  • उपायुक्त ने पीएनडीटी टीम की सराहना करते हुए दी शाबाशी
  • स्वास्थ्य विभाग को पिछले कई दिनों से मिल रही थी लिंग जांच से संबंधित सूचनाएं

हिन्दुस्तान तहलका / दीपा राणा
पलवल। स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने गत दिवस उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में गोपनीय शिकायत के आधार पर टप्पल-अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के प्राइवेट हॉस्पिटल में छापा मार कर अवैध लिंग जांच गिरोह के धंधे का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने स्वास्थ्य विभाग पलवल टीम की छापामार कार्यवाही की सराहना करते हुए शाबाशी दी।
स्वास्थ्य विभाग की प्रवक्ता डा सुषमा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएनडीटी रेड के लिए एक टीम का गुप्त रूप से गठन किया गया। पीएनडीटी रेड टीम में डिप्टी सिविल सर्जन पीएनडीटी डा. प्रवीण, नोडल ऑफिसर पीएनडीटी डा. नवीन शर्मा, डा. प्रियंका शर्मा व कोमल शामिल रहे। जिला अस्पताल पलवल से रेड के लिए गठित टीम गत दिवस छापेमारी के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटर, नजदीक बिजली घर नूरपुर रोड टप्पल (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना हुई। जिला स्वास्थ्य विभाग को पिछले कई दिनों से लगातार गुप्त सूचनाएं मिल रही थी कि सुशील कुमार निवासी वार्ड नंबर. 23, सैनी नगर, रसूलपुर रोड, जिला पलवल से गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की लिंग जांच कराने के लिए यूपी लेकर जाता है और वीएस हॉस्पिटल टप्पल पर ले जाकर गर्भवती महिलाओं की लिंग जांच करवाता है। गुप्त सूचना मिलते ही रेड के लिए एक नकली ग्राहक तैयार की गई। वह 4 महीने से गर्भवती थी। पीएनडीटी छापेमारी टीम ने नकली ग्राहक की दलाल सुशील कुमार से फोन पर बात करवाई, जिस पर सुशील कुमार ने 35 हजार रूपए में सौदा तय करके नकली ग्राहक को 27 मार्च को सुबह साढ़े सात बजे 35 हजार रूपए के साथ बस स्टैंड पलवल पर आकर मिलने के लिए कहा। पीएनडीटी छापेमारी टीम पलवल जीपीएस ट्रैकर की मदद से उनका पीछा कर रही थी। बस स्टैंड से नकली ग्राहक को सुशील कुमार अलीगढ़ रोड पर लेकर निकल गया।

वहां आगे जाकर कार में उसे दो व्यक्ति और मिल गए, जिनके नाम खेम सिंह और कपिल थे। वहां जाकर गाड़ी में नकली ग्राहक ने उन लोगों को 35 हजार रुपए दे दिए और वह तीनों लोग नकली ग्राहक को अपने साथ गाड़ी में बिठाकर टप्पल की तरफ निकल गए। टप्पल के पास नूरपुर रोड पर इन तीनों को एक भोलू नाम का व्यक्ति स्कूटी पर मिला और नकली ग्राहक और खेम सिंह को वह अपनी स्कूटी पर बैठाकर वीएस अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया। वहां पर जाकर नकली ग्राहक का अल्ट्रासाउंड किया गया और अल्ट्रासाउंड करने वाले ने नकली ग्राहक को बताया कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा लडक़ा है। यह जानकारी देते हुए उन्होंने किसी से जिक्र न करने के लिए आग्रह किया। अल्ट्रासाउंड करते ही वह लोग नकली ग्राहक को नूरपुर रोड पर जैसे ही वापस छोड़ने गए वैसे ही पीएनडीटी छापेमारी टीम स्वास्थ्य विभाग पलवल ने उन्हें धर दबोचा और उन सब से 15 सौ की रिकवरी की और पांच हजार रुपए की रिकवरी खेमचंद से की, टीम उन्हें लेकर वापस अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंची। वीएस अल्ट्रासाउंड सेंटर टप्पल अलीगढ़ यूपी में जैसे ही टीम पहुंची वहां पर अफरा तफरी माहौल का बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके का फायदा उठाकर रिसेप्शन पर बैठा व्यक्ति गुलफाम छत से कूद कर भागने में सफल हो गया। जब वहां उपस्थित स्टाफ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 15 हजार रुपए गुलफाम नाम के व्यक्ति को अल्ट्रासाउंड के लिए दिए गए थे। पीएनडीटी छापेमारी टीम पलवल ने तुरंत प्रभाव से सीएमओ अलीगढ़ को सूचित किया और उनके साथ मिलकर वहां पर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई व एमटीपी में इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रूमेंट व दवाइयों व अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सील कर दिया गया। उस समय सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया और अल्ट्रासाउंड मशीन को सील करने के बाद अल्ट्रासाउंड कर रहे दीपक शर्मा द्वारा किए गए हस्ताक्षर सहित अवैध अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट को भी बरामद कर लिया गया। बरामद सामान व लिंग जांच में लिप्त दीपक शर्मा, सुशील कुमार, भोलू, खेम सिंह, कपिल को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया और रिसेप्शन पर बैठे गुलफाम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर दी गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Translate »