- हिसार एयरपोर्ट में हुई सफल लैंडिंग एवं उड़ान
- कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ले रहे पल-पल के अपडेट
हिन्दुस्तान तहलका / लोकेश गुप्ता
हिसार। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी तैयारी के तहत आज एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के एटीआर विमान ने ट्रायल के रूप में दिल्ली से उड़ान भरकर हिसार एयरपोर्ट के रनवे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की और इसके बाद दिल्ली वापसी के लिए उड़ान भरी। गौरतलब है कि पिछले सात वर्षों से चल रहे इस प्रोजेक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की तत्परता से नई सरकार में गति मिली है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पदभार ग्रहण करने के दिन ही सचिवालय में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों से मिलकर लंबित विषयों पर तेजी से काम करेंगे। कुछ ही दिनों में लगातार बैठकों के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट की सभी बाधाएं दूर की गईं और इसी महीने एयरपोर्ट को डीजीसीए द्वारा लाइसेंस प्राप्त हुआ। लाइसेंस प्राप्त होने के बाद कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा था कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जल्द ही प्रधानमंत्री से समय लेकर उन्हें हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए आमंत्रित करेंगे। अब, लाइसेंस मिलने के एक महीने के भीतर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

हिसार एयरपोर्ट पर जारी ट्रायल रन को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा, “मैं हिसार एयरपोर्ट पर हो रहे ट्रायल रन की लगातार निगरानी कर रहा हूं। मेरी प्राथमिकता है कि उद्घाटन से पहले सभी आवश्यक परीक्षण और समीक्षाएं पूरी तरह सुनिश्चित हों, ताकि एयरपोर्ट अपनी पहली उड़ान से ही नागरिक सेवाओं, परिवहन और उद्योग को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सके।” उन्होंने इस प्रोजेक्ट को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताते हुए कहा कि, “मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा विकास की नई गाथा लिख रहा है, और उसी कड़ी में अब हिसार एयरपोर्ट का शुभारंभ होने जा रहा है।” गौरतलब है कि हिसार एयरपोर्ट के शुरू होते ही यह हरियाणा का पहला वाणिज्यिक एयरपोर्ट बन जाएगा। शुरुआत में यहां से चुनिंदा शहरों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी, लेकिन भविष्य में आवश्यकता के अनुरूप नई उड़ानों को जोड़ा जाएगा।