- “हमारी दोस्ती पुरानी है, इसमें पर्सनल कुछ नहीं है मगर बात का जवाब बात से ही देना पड़ता है”- अनिल विज
हिन्दुस्तान तहलका / विनोद गुप्ता
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तकरार / नोंकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। साल 2009 से 2014 तक भाजपा विधायक दल के वो नेता थे, तब उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था, उनके माइक बंद कर दिए जाते थे और उठाकर बाहर भेज दिया जाता था। तब उन्हें अपनी आवाज बिना माइक बुलंद करनी पड़ी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी बुलंद आवाज का क्रेडिट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें पर्सनल कुछ नहीं है, हमारी दोस्ती पुरानी है, मगर बात का जवाब बात से ही देना पड़ता है।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मिथुन चक्रवर्ती के बयान कि पश्चिम बंगाल में अब शायद ही हिन्दू रह पाएगा, पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। धर्म विशेष के लोगों के धार्मिक चिन्हों के साथ अपमानजनक घटनाएं हो रही है, उसी की तरफ मिथुन चक्रवाती इशारा कर रहे है और देश का ध्यान एकत्रित कर रहे है।
रणदीप सुरजेवाला हार से ग्रस्त है, इसलिए ऐसी बाते कर रहे है : विज
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान कि आईआईटी व नीट में पढ़ने वाले बच्चों को भी आज प्लेसमेंट नहीं मिल रही है, जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला बहुत ही समझदार है लेकिन वो हार से ग्रस्त है जिससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे। सुरजेवाला जी उनकी पार्टी द्वारा उन्हें नेगलेक्ट और इग्नोर करने से दुखी है जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में है, इसलिए ऐसी बातें कर रहे है।
भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने हर प्रकार की सहायता देने का ऐलान किया: विज
म्यांमार व थाईलैंड में भूकंप के बाद भारत ने राहत सामग्री भेजी है जिस पर मंत्री अनिल विज ने कहा की बहुत बड़ा भूकंप आया है, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर प्रकार की सहायता देने का ऐलान किया।वहीं, राई स्पोर्ट्स स्कूल में अफीम के 400 पौधे मिलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जैसे ही सरकार को इसकी जानकारी मिली, तुरंत इस मामले में जरूरी कदम उठाए गए है।